चीन में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का किया भव्य स्वागत, भारत के लगे जयकारे

तियानजिन, 30 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi Saturday को चीन के तियानजिन पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय ने उनका भव्य स्वागत किया. Prime Minister मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन पहुंचे हैं.

Prime Minister मोदी का स्वागत पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के जोशीले नारों से किया गया, जो समुदाय के उत्साह को दर्शाता है.

Prime Minister मोदी ने अपने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर इस स्वागत के दृश्य को साझा करते हुए लिखा, “चीन में भारतीय समुदाय ने तियानजिन में एक विशेष स्वागत दिया.”

Prime Minister मोदी ने जापान की यात्रा को समाप्त करने के बाद तियानजिन के बिन्हाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचकर इस यात्रा की शुरुआत की. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “तियानजिन में लैंड किया. शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में गहन विचार-विमर्श के लिए उत्सुक हूं और विभिन्न देशों के नेताओं से मुलाकात करने का इंतजार कर रहा हूं.”

विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस यात्रा से भारत की एससीओ में सक्रिय और रचनात्मक भूमिका की पुष्टि होती है. इस सम्मेलन के दौरान, Prime Minister मोदी विभिन्न देशों के नेताओं से महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. Sunday को वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और Monday को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे.

Prime Minister मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आखिरी मुलाकात 2024 में रूस के कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी. भारत और चीन ने 3,500 किलोमीटर लंबे एलएसी पर गश्त के लिए समझौता किया, जिससे चार साल लंबे सीमा संघर्ष का समाधान हुआ.

भारत 2017 से एससीओ का सदस्य है और 2022-23 के दौरान इस संगठन के प्रमुख देशों की परिषद का अध्यक्ष था.

Prime Minister मोदी ने कहा, “भारत एससीओ का सक्रिय और रचनात्मक सदस्य है. हमारी अध्यक्षता के दौरान, हमने नवाचार, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्रों में सहयोग की शुरुआत की. हम एससीओ के सदस्य देशों के साथ मिलकर साझा चुनौतियों का समाधान और क्षेत्रीय सहयोग को गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग, राष्ट्रपति पुतिन और अन्य नेताओं से सम्मेलन के दौरान मिलने के लिए उत्सुक हूं.”

डीएससी/