भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की सफल वापसी, उपराष्ट्रपति से लेकर राजनेता बोले- यह भारत के लिए गौरव की बात

New Delhi, 15 जुलाई . भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का स्पेस मिशन सफल रहा. शुभांशु शुक्ला अपने क्रू मेंबर्स के साथ धरती पर लौट आए. भारत के लिए यह गौरव की बात है. इसे लेकर देश के उपराष्ट्रपति से लेकर राजनेताओं ने इस ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के लिए शुभांशु शुक्ला को बधाई दी.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि भारत की अंतरिक्ष यात्रा में यह सचमुच एक निर्णायक क्षण है. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अपने ऐतिहासिक मिशन के बाद पृथ्वी पर उनकी विजयी वापसी पर हार्दिक बधाई. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में उनकी अटूट प्रतिबद्धता और पेशेवर उत्कृष्टता ने प्रत्येक नागरिक को गौरवान्वित किया है. भारत की अंतरिक्ष क्षमता निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रही है, और यह मिशन महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष यात्रियों और वैज्ञानिकों की पीढ़ियों को सितारों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेगा.

देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत की बढ़ती हुई क्षमता.

तमिलनाडु राजभवन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम मिशन 4 के क्रू को उनके सफल मिशन और अंतरिक्ष से सुरक्षित वापसी पर हार्दिक बधाई. ग्रुप कैप्टन शुक्ला का अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का ऐतिहासिक मिशन भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक गौरवपूर्ण और निर्णायक अध्याय है. यह अंतरिक्ष अन्वेषण, नवाचार और वैश्विक वैज्ञानिक नेतृत्व में भारत की बढ़ती क्षमता की एक स्पष्ट पुष्टि है. इस महान राष्ट्रीय गौरव के क्षण में उनके परिवार को उनकी शांत शक्ति और अटूट समर्थन के लिए मेरी विशेष बधाई. उनकी यह उपलब्धि आकांक्षाओं की एक किरण है, युवा मन को प्रेरित करती है और खोज की सीमाओं की ओर राष्ट्र के आत्मविश्वासपूर्ण कदमों का उदाहरण है. उनकी निरंतर सफलता की कामना करता हूं.

दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का हार्दिक स्वागत है. राष्ट्र के प्रति आपकी प्रतिबद्धता और सेवा हर भारतीय को गौरवान्वित करती है. आपके जज्बे को सलाम. जय हिंद.

बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने शुभांशु शुक्ला पर कहा कि यह देश के लिए गौरव की बात है. हर भारतीय के लिए इससे बेहतर क्या हो सकता है?

शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने शुभांशु शुक्ला को बधाई देते हुए कहा कि यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. राकेश शर्मा के बाद शुभांशु शुक्ला ऐसे दूसरे भारतीय बन गए, जिन्होंने अंतरिक्ष में देश का परचम लहराया. उन्होंने वहां जाकर रिसर्च किया, जो हमारे देश के विज्ञान को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. हम कामना करते हैं कि वह भविष्य में भी इसी तरह ऊंची उड़ान भरते रहें और देश का नाम रोशन करें.

भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने शुभांशु शुक्ला पर कहा कि वह हमारे देश के गौरव हैं. उन्हें बहुत-बहुत बधाई. उनकी सफल वापसी पर हमसब बहुत खुश हैं.

डीकेपी