New Delhi, 14 अगस्त . भारतीय सेना इस स्वतंत्रता दिवस पर ‘कहानियां जीत से आगे की-बियॉन्ड मेडल्स एंड ग्लोरी’ नामक एक विशेष डिजिटल स्टोरी टेलिंग श्रृंखला की शुरुआत करने जा रही है. सेना की इस स्टोरी टेलिंग श्रृंखला में उन सैनिक-खिलाड़ियों की प्रेरणादायक कहानियां प्रस्तुत की जाएंगी, जो न केवल रणभूमि पर बल्कि खेल के मैदान में भी देश का गौरव बढ़ा रहे हैं.
सेना इसकी शुरुआत भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कर रही है. यह विशेष श्रृंखला भारतीय सेना के स्पोर्ट्स एवं एडवेंचर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित की जाएगी. सेना के मुताबिक इस नई पहल का उद्देश्य सैनिक-खिलाड़ियों के जीवन के उन पहलुओं को सामने लाना है जिनमें अनुशासन, धैर्य, समर्पण और विजय की अद्भुत कहानियां समाहित हैं. प्रत्येक एपिसोड में इन वीर सैनिकों के दोहरे जीवन को दर्शाया जाएगा.
यह एक ऐसा दोहरा जीवन है जहां वे एक ओर सीमाओं पर निर्भीक सिपाही के रूप में देश की रक्षा करते हैं, वहीं खेल जगत में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर तिरंगे की शान बढ़ाते हैं. इस स्टोरी टेलिंग में सैन्य चैंपियनशिप से लेकर वैश्विक खेल आयोजनों तक की उनकी यात्रा शामिल होगी.
सेना का कहना है कि स्टोरी टेलिंग की इस श्रृंखला का मकसद भारतीय सैनिकों की अदम्य भावना का सम्मान करना है. इस स्टोरी टेलिंग के माध्यम से हर क्षेत्र में भारतीय सैनिकों की उत्कृष्टता, देशभक्ति और दृढ़ संकल्प के मूल्यों को उजागर किया जाएगा. यह श्रृंखला देशवासियों, विशेषकर युवाओं को प्रेरित करेगी और राष्ट्रीय गौरव की भावना को और प्रबल बनाएगी.
सेना का कहना है कि ‘कहानियां जीत से आगे की–बियॉन्ड मेडल्स एंड ग्लोरी’ शीर्षक वाली यह डिजिटल स्टोरी टेलिंग सीरीज खेलों से जुड़े उनके साथियों को समर्पित है. भारतीय सेना इसे पूरे गर्व के साथ लॉन्च कर रही है. मुख्य आकर्षणों में सेना के खिलाड़ियों के स्वयं उनके द्वारा बताए गए अनुभव और रोचक दृश्य कथाएं हैं. उनके प्रशिक्षण, चुनौतियों और प्रेरणाओं की दुर्लभ झलक भी इसमें शामिल है. 15 अगस्त 2025 से भारतीय सेना के स्पोर्ट्स एवं एडवेंचर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसका डिजिटल प्रसारण होगा. यह स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा है जिसका उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना और राष्ट्रीय गर्व को सुदृढ़ करना है. सेना के अनुसार कामयाबी की इन कहानियों को एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर देखा सुना जा सकता है.
–
जीसीबी/डीएससी