भारतीय सेना ने पुंछ से एक आतंकी को किया गिरफ्तार, विदेशी पिस्तौल बरामद

जम्मू, 1 अगस्त . जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई जारी है. भारतीय सेना ने पुंछ जिले से हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आतंकी का नाम मोहम्मद खलील है.

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राइफल की रोमियो फोर्स ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी मोहम्मद खलील को बीते महीने 30 जुलाई को पुंछ से गिरफ्तार किया. उसके पुंछ के मंगनार गांव में छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन चलाकर उसे धर दबोचा.

सेना ने आतंकी खलील के पास से एक विदेशी पिस्तौल बरामद की है. रोमियो फोर्स ने एक बयान में बताया कि आतंकी खलील से पुलिस हिरासत में पूछताछ चल रही है. उसके पास से एक एक्टिव पाकिस्तानी व्हाट्सएप नंबर मिला है. जिसके माध्यम से पाकिस्तान में बैठा एक हैंडलर, मोहम्मद खलील को निर्देश दे रहा था.

पुंछ के एसएसपी युगल मन्हास ने कहा, “भारतीय सेना की रोमियो फोर्स और एसओजी पुंछ पुलिस के संयुक्त अभियान में मंगनार गांव में हथियार और गोला-बारूद के साथ एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जो गुरेज का निवासी है और पुंछ में हथियारों और गोला-बारूद की खेप के साथ पकड़ा गया है.”

इसके अलावा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.

बीएसएफ ने बताया कि बुधवार देर शाम जम्मू डिवीजन के सांबा जिले में घुसपैठ की कोशिश को जवानों ने नाकाम कर दिया. इस दौरान जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया.

बीएसएफ ने कहा, “बीती मध्य रात्रि में सतर्क बीएसएफ जवानों ने सांबा सीमा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार संदिग्ध गतिविधि देखी. एक घुसपैठिया बीएसएफ बाड़ की ओर आता हुआ देखा गया. सतर्क जवानों ने घुसपैठिये को मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया.”

एफएम/