अमेरिका में भारतीय राजदूत क्वात्रा ने पॉल कपूर का किया स्वागत, द्विपक्षीय संबंधों पर सार्थक चर्चा

वाशिंगटन, 5 नवंबर . अमेरिका में India के राजदूत विनय क्वात्रा ने वाशिंगटन स्थित अपने आवास पर दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के लिए अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री पॉल कपूर का स्वागत किया. इस मुलाकात में दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई.

अमेरिकी विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशिया ब्यूरो ने एक्स पर लिखा कि उन्हें इंडिया हाउस में आमंत्रित करने के लिए वे राजदूत क्वात्रा के आभारी हैं और भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत बनाने पर सार्थक बातचीत हुई.

राजदूत विनय क्वात्रा ने भी एक्स पर संदेश साझा किया कि पॉल कपूर के साथ भारत-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने पर उपयोगी चर्चा हुई. उन्होंने लिखा, “इंडिया हाउस में सहायक विदेश मंत्री पॉल कपूर की मेजबानी करके प्रसन्नता हुई. साझा प्राथमिकताओं और भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर एक आकर्षक चर्चा हुई.”

पॉल कपूर भारतीय मूल के सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ हैं. उन्हें हाल ही में ट्रंप प्रशासन में दक्षिण और मध्य एशिया मामलों का नया सहायक विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है. उन्होंने डोनाल्ड लू का स्थान लिया है, जो सितंबर 2021 से जनवरी 2025 तक इस पद पर रहे.

इससे पहले, पॉल कपूर 2020 से 2021 तक अमेरिकी विदेश विभाग के नीति नियोजन स्टाफ में थे, जहां उन्होंने दक्षिण-मध्य एशिया, इंडो-पैसिफिक रणनीति और भारत-अमेरिका संबंधों पर काम किया.

कपूर भारत-अमेरिका के बीच होने वाली महत्वपूर्ण रक्षा और रणनीतिक वार्ताओं का भी नेतृत्व कर चुके हैं. वह हूवर इंस्टीट्यूशन में विजिटिंग फेलो और कैलिफोर्निया के मोंटेरे स्थित यूएस नेवल पोस्ट ग्रेजुएट स्कूल में प्रोफेसर हैं.

जून में कपूर ने सीनेट में कहा था कि उनका जीवन “पूरा चक्र” जैसा महसूस होता है. वे दिल्ली में भारतीय पिता और एक अमेरिकी मां के यहां पैदा हुए थे और बचपन में अक्सर India आते थे, लेकिन बड़े होते समय उन्हें यह नहीं लगा था कि एक दिन वे India से जुड़े इतने महत्वपूर्ण राजनयिक पद पर काम करेंगे.

भारत-अमेरिका संबंधों पर उन्होंने कहा कि दोनों देशों के हित कई मामलों में समान हैं- जैसे कि चीन के दबाव से मुक्त खुला इंडो-पैसिफिक क्षेत्र, बढ़ता द्विपक्षीय व्यापार, तकनीकी सहयोग और ऊर्जा संसाधनों तक बेहतर पहुंच.

Pakistan पर उन्होंने कहा कि जहां अमेरिकी हितों के अनुसार लाभ होगा, वहां सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाया जाएगा.

दक्षिण और मध्य एशिया मामलों का यह विभाग सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, आतंकवाद विरोधी प्रयासों और क्षेत्रीय विकास से जुड़े अमेरिकी नीति-निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

एएस/