दुबई, 22 फरवरी . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मैनेजर और पूर्व बल्लेबाज लालचंद राजपूत ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक मैच को लेकर कहा है कि भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच की जीत से बढ़े हुए मनोबल के साथ इस मुकाबले में उतरेगी.
भारत ने अपना पहला मैच बांग्लादेश से आसानी से जीता था जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमें रविवार को अपना दूसरा मुकाबला खेलेंगी.
राजपूत ने ‘ ’ से खास बातचीत में इस मुकाबले को लेकर कहा,” चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम बहुत मजबूत दिख रही है. भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया है जबकि पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच हार चुकी है. भारतीय टीम इस जीत के मनोबल को लेकर अगले मैच में उतरेगी.”
संयुक्त अरब अमीरात के कोच ने कहा कि भारत की बैटिंग और बोलिंग दोनों अच्छी रही है. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 320 रन लुटाये. उन्होंने कहा,”पाकिस्तान बाबर आज़म पर बहुत ज्यादा निर्भर है ,रिजवान भी रन बना रहे हैं लेकिन उनकी टीम को एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में खेलना होगा.”
राजपूत ने साथ ही कहा,”भारतीय गेंदबाजों, खासतौर पर मोहम्मद शमी ने जिस तरह पांच विकेट लिए, का प्रदर्शन काबिले तारीफ़ रहा है. शुभमन गिल ने शतक बनाया, कप्तान रोहित शर्मा ने आतिशी पारी खेली भारतीय बल्लेबाजों की प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है.”
उन्होंने कहा,”भारत को पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों से सतर्क रहना होगा जो इस मुकाबले में वापसी कर सकते हैं. स्पिन विभाग में पाकिस्तान के पास एक नया स्पिनर है जबकि भारत के स्पिनर अनुभवी हैं. दुबई की पिच पर पहले खेलने वाली टीम बड़ा स्कोर बनाकर विपक्षी टीम पर दबाव बना सकती है.”
–
आरआर/