सालों बाद 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा भारत, 120 देशों की सुंदरियां आईं दिल्‍ली

नई दिल्ली, 20 फरवरी ( लाइफ). 71वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को लेकर दिल्‍ली में उत्‍साह साफ तौर पर देखा जा सकता है. सालों बाद भारत इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा. इसमें 120 देश भाग ले रहेे हैं. प्रतिभागी अपनी इस यात्रा को शुरू करने के लिए दिल्‍ली पहुंच चुकी हैं.

दुनिया भर के देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली 120 प्रतियोगी होटल अशोका में एकत्रित हुईं.

आने वाले सप्ताहों में, प्रतिभागी कई तरह की चुनौतियों का सामना करते हुए दिखाई देंगी, जहां केवल न उनकी सुंदरता बल्कि उनकी बुद्धि की भी परीक्षा होगी.

मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्ष और सीईओ जूलिया मॉर्ले के साथ प्रतिभागियों ने राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की थीम ‘ब्यूटी विद ए पर्पस’ के अनुरूप है.

71वें मिस वर्ल्ड ग्रैंड फिनाले की उल्‍टी गिनती शुरू हो गई है, यह कार्यक्रम 9 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा.

एमकेएस/एबीएम