भारत पाकिस्तान का ऐसा हाल करेगा जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती : अनिल विज

अंबाला, 9 मई . ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से भारत पर जवाबी हमला किए जाने पर हरियाणा सरकार में वरिष्ठ मंत्री अनिल विज ने कहा कि भारत के साथ टक्कर लेने के बाद पाकिस्तान को समझ आ जाएगा कि गलती हुई. क्योंकि, भारत पाकिस्तान का ऐसा हाल करेगा कि जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती.

शुक्रवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा भारत पर हमला करने का अंजाम तो पाकिस्तान को भुगतना ही होगा. अभी तो 9 आतंकी ठिकाने तबाह हुए हैं, पाकिस्तान में पनप रही आतंकवाद के पूरी फैक्ट्री को भी तबाह किया जाएगा.

अंबाला में ब्लैकआउट की घोषणा पर हरियाणा सरकार में मंत्री ने कहा कि तैयारी होनी बहुत जरूरी है. ब्लैक आउट के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं. मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि ब्लैक आउट के दौरान घरों की लाइटों को भी बंद रखें. इनवर्टर, जनरेटर, मोमबत्ती भी न जलाए. क्योंकि, ब्लैक आउट इसीलिए किया जाता है ताकि दुश्मनों को आवासीय क्षेत्र की लोकेशन के बारे में जानकारी न मिल सके.

पंजाब-हरियाणा में पानी विवाद पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंजाब देश के हित में नहीं है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान जवाबी हमला कर रहा है. भारत-पाक के बीच तनाव का माहौल है. दोनों देशों की फौज आमने-सामने खड़ी है. लेकिन, ऐसे समय में पंजाब पानी पर लड़ रहा है. यह वक्त आपस में लड़ने का नहीं बल्कि एकजुट होने का है.

पीएम मोदी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे, वह भारतीय सेना ने करके दिखाया. पीएम मोदी जो कहते हैं वह पूरा करते हैं. यह उनका रिकॉर्ड है. पीएम मोदी ने राम मंदिर, तीन तलाक, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को निरस्त कर ऐतिहासिक फैसले लिए.

डीकेएम/एएस