New Delhi, 2 सितंबर . सिंगापुर के Prime Minister लॉरेंस वोंग Tuesday देर शाम भारत पहुंचे. तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर आए वोंग का यह पहला भारत दौरा है. वे अपनी पत्नी और कैबिनेट मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आए हैं.
Thursday को Prime Minister Narendra Modi और वोंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसके बाद सिंगापुर के Prime Minister राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे. Wednesday को वोंग राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इस दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अन्य गणमान्य नेता भी उनसे मुलाकात करेंगे.
इस दौरे के दौरान वित्त, डिजिटल नवाचार, कौशल विकास, नागरिक उड्डयन, समुद्री सहयोग और अंतरिक्ष तकनीक सहित कई अहम क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. विदेश मंत्रालय ने कहा, “सिंगापुर भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है, खासकर हमारी ‘एक्ट ईस्ट’ नीति में. Prime Minister मोदी के सितंबर 2024 में सिंगापुर दौरे के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी में बदला गया था.”
यह दौरा भारत और सिंगापुर के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रहा है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह यात्रा दोनों प्रधानमंत्रियों को व्यापक सहयोग की समीक्षा करने और भविष्य की साझेदारी का खाका तैयार करने का अवसर देगी. साथ ही, वे क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे.
भारत और सिंगापुर अब स्थिरता, उन्नत विनिर्माण, डिजिटलाइजेशन, कौशल विकास, कनेक्टिविटी और अंतरिक्ष जैसे भविष्य की दृष्टि वाले क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा रहे हैं. हाल ही में 13 अगस्त को New Delhi में तीसरे भारत-सिंगापुर मंत्रीस्तरीय गोलमेज सम्मेलन के दौरान दोनों देशों ने सहयोग के छह प्रमुख स्तंभों उन्नत विनिर्माण, कनेक्टिविटी, डिजिटलाइजेशन, स्वास्थ्य और चिकित्सा, कौशल विकास और स्थिरता पर प्रगति की समीक्षा की थी और नई पहलों की पहचान की थी.
वोंग का यह दौरा भारत-सिंगापुर संबंधों को नई ऊंचाई देने और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
–
डीएससी/