भारत ने ट्रंप-पुतिन बैठक का स्वागत किया, यूक्रेन में शांति प्रयासों में सहयोग के लिए तैयार

New Delhi, 9 अगस्त . India ने Saturday को अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप और रूसी President व्लादिमीर पुतिन के बीच 15 अगस्त को अलास्का में होने वाली प्रस्तावित बैठक का स्वागत किया है. इस बैठक को यूक्रेन संघर्ष समाप्त करने और शांति बहाल करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने बयान में कहा, “India अमेरिका और रूस के बीच 15 अगस्त को अलास्का में बैठक के लिए बनी समझ का स्वागत करता है. यह बैठक यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को समाप्त करने और शांति की संभावना खोलने का अवसर है. जैसा कि Prime Minister Narendra Modi कई बार कह चुके हैं कि यह युद्ध का युग नहीं है.”

India ने कहा कि वह इस शांति पहल में सहयोग के लिए तैयार है.

इससे पहले, ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर घोषणा की कि पुतिन के साथ उनकी बहुप्रतीक्षित बैठक अगले Friday, 15 अगस्त को अलास्का में होगी. उन्होंने कहा, “आगे और विवरण साझा किए जाएंगे.”

ट्रंप का यह रुख तेजी से बदला है, क्योंकि एक दिन पहले उन्होंने पुतिन से “बहुत निराश” होने की बात कही थी, हालांकि प्रगति की भी उम्मीद जताई थी.

बैठक की तैयारी के तहत पुतिन ने Friday शाम Prime Minister मोदी को फोन कर ट्रंप के साथ यूक्रेन पर हुई बातचीत की जानकारी दी. क्रेमलिन के अनुसार, पुतिन ने अमेरिका के President के विशेष दूत स्टीवन विटकॉफ के साथ हुई चर्चा के मुख्य निष्कर्ष पीएम मोदी के साथ साझा किए.

विदेश मंत्रालय ने बताया कि Prime Minister मोदी ने पुतिन का आभार व्यक्त करते हुए दोहराया कि India हमेशा संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का पक्षधर रहा है.

यह बैठक ऐसे समय तय हुई है जब ट्रंप ने रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने और उससे ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर सेकेंडरी टैरिफ लगाने की समयसीमा तय की थी. Wednesday को मॉस्को में विटकॉफ और पुतिन की बैठक ने इस शिखर सम्मेलन की नींव रखी.

ट्रंप ने Friday को कहा, “हमारी पुतिन के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई और शांति करीब है. इसमें कुछ क्षेत्रों का आदान-प्रदान होगा, जिससे दोनों को लाभ होगा.”

डीएससी/