इंडिया टीवी-सीएनएक्स सर्वे : लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए का आंकड़ा 390 के पार

नई दिल्ली, 16 अप्रैल . लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों का चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. तमाम दलों की ओर से जीत के बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं. ऐसे में चुनावी नतीजों को लेकर इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल सामने आया है.

इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक एनडीए को 543 लोकसभा सीटों में से 393 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, बीजेपी के 343 सीटें जीतने का दावा किया गया है.

अगर हम इंडिया गठबंधन की बात करें तो इस ओपिनियन पोल के आंकड़े अच्छे संकेत नहीं दे रहे हैं. इस सर्वे में इंडिया गठबंधन को 99 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया. वहीं, अलग लड़ रहे क्षेत्रीय दल टीएमसी, वाईएसआर कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी, बीजू जनता दल और निर्दलीय सहित अन्य को 51 सीटों पर जीत का अनुमान है.

इस ओपिनियन पोल में 1 से 13 अप्रैल के बीच सभी 543 लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में कुल 1,22,175 लोगों की राय ली गई है. इनमें से 62,350 पुरुष और 59,825 महिला मतदाता हैं.

पार्टीवार आंकड़ों के तहत बीजेपी को 343, कांग्रेस को 40, आम आदमी पार्टी को 8, तृणमूल कांग्रेस को 19, समाजवादी पार्टी को 4, जेडीयू को 12, डीएमके को 17, टीडीपी को 12 और अन्य को 88 सीटें मिलने की उम्मीद है.

अगर हम राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो गुजरात की सभी 26, राजस्थान की 25 सीटें, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 7, उत्तराखंड की 5, हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटों पर बीजेपी की बड़ी जीत का अनुमान लगाया गया है.

बीजेपी को झोली में सबसे बड़ी जीत यूपी से आ सकती है. ओपिनियन पोल के मुताबिक राज्य की 80 लोकसभा सीटों में भाजपा 72 तो उसके सहयोगी दल आरएलडी और अपना दल 2-2 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. अगर हम सपा की बात करें तो उसे चार और कांग्रेस-बसपा के खाते में एक-एक सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.

असम की कुल 14 लोकसभा सीटों पर बीजेपी 11 तो एआईयूडीएफ एक सीट जीत सकती है. कांग्रेस को एक सीट के साथ अन्य उम्मीदवार को एक सीट मिलने का अनुमान जताया गया है.

बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों पर बीजेपी 17, जेडीयू को 12, लोजपा रामविलास को तीन, हम को एक सीट पर जीत का अनुमान लगाया गया है. कांग्रेस को दो तो राजद को चार और सीपीएम (माले) को एक सीट जीतने का अनुमान है.

सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है. जबकि, गोवा की दोनों सीटों पर बीजेपी को बढ़त दिखाया गया है.

पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात की बात करें तो वहां की 26 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के जीत का अनुमान है. वहीं, हरियाणा की कुल 10 सीट पर बीजेपी के खाते में 8 तो कांग्रेस के खाते में 2 सीटें जाने का अनुमान जताया गया है.

हिमाचल प्रदेश की कुल 4 सीटों पर भाजपा तो झारखंड की 14 सीटों में बीजेपी को 12, आजसू को 1 तो जेएमएम को एक सीट जीतने का अनुमान जताया गया है.

दक्षिण भारत में कर्नाटक की 28 लोकसभा सीट में भाजपा को 21, जेडीएस को 2 तो वहीं कांग्रेस पार्टी को पांच सीटें जीतने का अनुमान जताया गया है.

केरल की कुल 20 सीटों में कांग्रेस 8, सीपीआई-एम 5, बीजेपी 3, केसी-एम 1, आईयूएमएल 2, आरएसपी 1 सीट जीत सकती है.

मध्य प्रदेश की कुल 29 सीटों में 28 पर भाजपा तो एक पर कांग्रेस पार्टी चुनाव जीत सकती है.

महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटों पर बीजेपी 29, शिवसेना-यूबीटी 6, एनसीपी (अजित) गुट 2, शिवसेना-शिंदे 7, एनसीपी-शरद 2, कांग्रेस 1 और एक अन्य उम्मीदवार चुनाव जीत सकता है.

मणिपुर की कुल 2 सीटों में भाजपा 1 तो कांग्रेस एक सीट जीत सकती है.

वहीं, मेघालय की 2 सीटों पर एनपीपी 1 तो कांग्रेस एक सीट पर जीत का परचम लहरा सकती है.

अगर हम मिजोरम की बात करें तो वहां की एक सीट पर जेडपीएम को आगे दिखाया गया है. वहीं, नागालैंड की एक सीट पर एनडीपीपी जीत सकती है.

ओडिशा की कुल 21 लोकसभा सीटों पर बीजेडी 11 तो बीजेपी 10 सीटें जीत सकती है.

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर आप 8 तो कांग्रेस पार्टी 1, बीजेपी 3, शिअद एक सीट पर जीत दर्ज कर सकती है.

राजस्थान की कुल 25 सीटों पर बीजेपी को बढ़त दिखाया गया है. वहीं, सिक्किम की एक सीट पर एसकेएम को जीत दिखाया गया है.

तमिलनाडु की 39 सीटों पर डीएमके को 17, एआईडीएमके को चार, बीजेपी को चार तो कांग्रेस को आठ सीटों के साथ अन्य को छह सीटों पर जीतते हुए बताया गया है.

तेलंगाना की कुल 17 सीटों पर कांग्रेस को 8, बीजेपी को 6, बीआरस को दो 2 तो एआईएम को एक सीट पर जीत का अनुमान लगाया गया है.

त्रिपुरा की कुल 2 सीटों पर भाजपा दो तो उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी को जीत दिखाया गया है.

वहीं, पश्चिम बंगाल की कुल 42 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस को 19, भाजपा को 23, कांग्रेस 0, लेफ्ट फ्रंट 0 का अनुमान जताया गया है.

अंडमान निकोबार की 1 सीट पर भाजपा तो चंडीगढ़ की 1 सीट पर भाजपा को जीतते हुए बताया गया है.

दादरा नगर हवेली और दमन दीव की दोनों सीटों पर भाजपा को बढ़त दिखाया गया है.

जम्मू और कश्मीर की कुल 5 सीटों में बीजेपी 2, नेशनल कॉन्फ्रेंस 3, कांग्रेस 0, पीडीपी 0 का अनुमान जताया गया है.

लद्दाख की 1 सीट पर बीजेपी, लक्षद्वीप की 1 सीट पर कांग्रेस तो दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी के जीत का अनुमान है.

एकेएस/एबीएम