![]()
रांची, 26 अक्टूबर . मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में जारी साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दूसरे दिन तक India मेडल टैली में शीर्ष पर बना हुआ है. India कुल 32 पदकों (12 गोल्ड, 14 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज) के साथ शीर्ष पर है.
श्रीलंका कुल 23 मेडल (8 गोल्ड, 6 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज) के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है, जबकि नेपाल 3 ब्रॉन्ज के साथ मेडल टैली में तीसरे स्थान पर है.
Sunday को पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़, लंबी कूद, भाला फेंक, 800 मीटर दौड़, 10,000 मीटर दौड़, हैमर थ्रो, 200 मीटर और 4×400 मीटर रिले आयोजित होगी. वहीं, महिलाएं 400 मीटर बाधा दौड़, ऊंची कूद, 200 मीटर दौड़, भाला फेंक, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, 10,000 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ और 4×400 मीटर रिले में हिस्सा लेंगी.
India ने साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 गोल्ड, 8 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज अपने नाम किए. चैंपियनशिप के दूसरे दिन भारतीय एथलीट्स ने बाधा दौड़, मिडल डिस्टेंस और थ्रोइंग इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया.
100 मीटर हर्डल में नंदिनी ने 13.56 सेकंड का समय निकालते हुए गोल्ड जीता. उनकी साथी मौमिता ने सिल्वर अपने नाम किया. वहीं, पुरुषों के 110 मीटर बाधा दौड़ में मानव आर ने गोल्ड, जबकि कृषिक एम ने ब्रॉन्ज जीता.
पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में अर्जुन वास्कले ने गोल्ड अपने नाम किया, जबकि महिलाओं में संजना सिंह ने India की झोली में एक और गोल्ड डाला. महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में नीरू पाठक ने गोल्ड जीता.
महिला डिस्कस थ्रो में India की सीमा ने गोल्ड, जबकि निधी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. पुरुषों की डिस्कस थ्रो में कृपाल सिंह ने गोल्ड पर कब्जा किया, जबकि निर्भय सिंह ने सिल्वर जीता.
India को अंतिम दिन अपने एथलीट्स से कुछ और पदकों की आस है. फिलहाल India और श्रीलंका के अलावा, कोई अन्य देश गोल्ड पर कब्जा नहीं कर सका है.
–
आरएसजी