Sunday , 24 September 2023

लोकतंत्र की जननी भारत ने दुनियां में लोकतांत्रिक आदर्शों को किया सशक्त : ओम बिरला

 नई दिल्ली, 15 सितंबर . लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के अवसर पर आने वाली पीढ़ी को सशक्त बनाने की वकालत करते हुए कहा है कि लोकतंत्र की जननी भारत ने सम्पूर्ण विश्व में लोकतांत्रिक आदर्शों को सशक्त किया है.

उन्होंने राष्ट्र-निर्माण की प्रक्रिया में युवाओं से अपनी सक्रिय और रचनात्मकता भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए यह भी कहा कि आज के दिन युवा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सक्रिय सहभागी बनने को संकल्पित हों.

बिरला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं. लोकतंत्र की जननी भारत ने सम्पूर्ण विश्व में लोकतांत्रिक आदर्शों को सशक्त किया है. आज जब हम आने वाली पीढ़ी का सशक्तिकरण के ध्येय के साथ यह दिन मना रहे हैं. मेरा विश्वास है कि यह सशक्तिकरण ज्ञान, कर्तव्य बोध और समर्पण से हो.”

उन्होंने राष्ट्र-निर्माण की प्रक्रिया में युवाओं से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आग्रह करते हुए आगे यह भी कहा, “राष्ट्र-निर्माण की प्रक्रिया में युवा अपनी भूमिका निभाएं. रचनात्मकता और ऊर्जा से हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएं. बड़े लक्ष्य प्राप्त करने का युवाओं का संकल्प भारत की प्रगति की उत्प्रेरक शक्ति है. आज के दिन युवा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में सक्रिय सहभागी बनने को संकल्पित हों.”

एसटीपी/

Check Also

राहुल गांधी ने फिर महिला आरक्षण विधेयक को तत्काल लागू करने, जाति जनगणना की जरूरत पर जोर दिया

नई दिल्ली, 24 सितंबर . पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को एक बार …