भारत ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ में सहयोग के लिए मित्र देशों को धन्यवाद दिया

New Delhi, 26 जून . इजरायल-ईरान युद्ध के दौरान इन दोनों देशों में रह रहे अपने नागरिकों को सकुशल वापस लाने के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ चलाया था. इस ऑपरेशन को सफल बनाने में इजरायल, ईरान, जॉर्डन, मिस्र, आर्मेनिया और तुर्कमेनिस्तान की सरकारों ने सहयोग दिया. भारत सरकार ने इन सभी देशों को उनके सहयोग के लिए आभार जताया है.

साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार ईरान से अबतक 14 फ्लाइट्स के जरिए अपने नागरिकों को वापस लाई है. ईरान, आर्मेनिया और तुर्कमेनिस्तान से उड़ानें संचालित की गई हैं. आर्मेनिया से अंतिम उड़ान आज शाम को New Delhi में उतरेगी. इजरायली हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण भारतीय नागरिकों को भी सीमावर्ती देशों जॉर्डन और मिस्र ले जाया गया, जहां से उन्हें विशेष उड़ानों से भारत वापस लाया गया.

जायसवाल ने कहा, “हम ऑपरेशन सिंधु में सहयोग के लिए इजरायल, जॉर्डन और मिस्र की सरकारों को धन्यवाद देना चाहते हैं. हम ईरान की सरकार को भी धन्यवाद देना चाहते हैं. जैसा कि आप जानते हैं, हमने अनुरोध किया और उन्होंने हमारे नागरिकों को निकालने के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया. हम इस विशेष कार्य के लिए ईरान सरकार के आभारी हैं. हम अपने लोगों को निकालने में मदद करने के लिए तुर्कमेनिस्तान और आर्मेनिया की सरकारों के भी आभारी हैं.”

भारत ने ईरान और इजरायल से अपने नागरिकों को निकालने के लिए 18 जून को ऑपरेशन सिंधु शुरू किया था.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “ईरान में भारत के करीब 10,000 और इजरायल में करीब 40,000 नागरिक हैं. ईरान से हमने अब तक 3,426 भारतीय नागरिकों, 11 ओसीआई कार्ड धारकों, नौ नेपाली नागरिकों, कुछ श्रीलंकाई नागरिकों और एक ईरानी नागरिक को निकाला है. ईरानी नागरिक की शादी भारतीय से हुई है.”

जायसवाल ने कहा, “जहां तक ​​इजरायल का सवाल है, हमने अब तक चार उड़ानों के जरिए 818 भारतीय नागरिकों को वहां से निकाला है. इजरायल में हवाई क्षेत्र बंद था, इसलिए भारतीय नागरिकों को सीमावर्ती देशों जॉर्डन और मिस्र ले जाना पड़ा. इन दोनों देशों से भारतीय नागरिकों को विशेष फ्लाइट्स में बिठाया गया और वापस घर लाया गया.”

उन्होंने कहा, ” ईरान-इजरायल के बीच युद्ध विराम हो चुका है. हमने इसका स्वागत किया है. ‘ऑपरेशन सिंधु’ जारी रखना है या नहीं इसके लिए हम जमीनी स्तर पर स्थिति का आकलन कर रहे हैं. संबंधित जानकारी साझा की जाएगी.”

विदेश मंत्रालय के मुताबिक Thursday को विशेष विमान से कुल 275 लोग, जिनमें 272 भारतीय नागरिक और तीन नेपाली नागरिक, ईरान के मशहद से New Delhi पहुंचे.

इसके अलावा भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने Wednesday को ऑपरेशन सिंधु के तहत 224 भारतीय नागरिकों को इजरायल से सफलतापूर्वक निकाला.

केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने New Delhi पहुंचने पर भारतीय नागरिकों का स्वागत किया.

पीएके/जीकेटी