यूएनएससी में भारत को स्थायी सदस्यता मिलनी चाहिए: उज्ज्वल निकम

Mumbai , 26 नवंबर . Mumbai हमले की बरसी पर Wednesday को BJP MP उज्ज्वल निकम ने कहा कि स्वतंत्र India के इतिहास में 26 नवंबर का दिन एक काले इतिहास के रूप में दर्ज है. Mumbai पर हुए आतंकी हमले में 160 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई. पाकिस्‍तान को ठोस सबूत देने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसकी वजह से India आज तक मास्टरमाइंड तक नहीं पहुंच पाया है.

26/11 के आतंकवादी हमले की 17वीं बरसी पर राज्‍यसभा सदस्य उज्ज्वल निकम ने कहा कि हमले को अंजाम देने वाले आतंकी अजमल कसाब को भले ही फांसी पर लटका दिया गया हो, लेकिन इस भीषण हमले की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड तक India अब भी नहीं पहुंच पाया है. उन्होंने कहा कि इस त्रासदी को हुए लगभग 17 वर्ष बीत चुके हैं, फिर भी Pakistan ने साजिशकर्ताओं के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

निकम ने कहा कि जब Mumbai की विशेष अदालत में डेविड हेडली की गवाही दर्ज की गई थी, तब India Government ने वह सभी सबूत Pakistan को भेजे थे, जिनसे हमले की साजिश का पूरा खाका साफ हो जाता था. इसके बावजूद Pakistan ने किसी भी साजिशकर्ता पर कार्रवाई नहीं की.

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की भूमिका पर भी असंतोष व्यक्त किया. निकम ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र को सख्त कदम उठाने चाहिए थे, लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहा है. उन्होंने कहा कि India आतंकवाद से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है और इसलिए India को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थायी सदस्यता मिलनी चाहिए.

निकम ने कहा कि यदि India सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनेगा तो आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर प्रभाव पड़ेगा और दुनिया में India एक मिसाल के रूप में उभरेगा.

सांसद ने संयुक्त राष्ट्र के ढांचे में बदलाव की जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि बदलते समय के साथ संयुक्त राष्ट्र के संविधान में संशोधन होना चाहिए. जिन पांच देशों को स्थायी सीटें दी गई थीं, वह व्यवस्था आज के दौर के अनुरूप नहीं है. जो देश आधुनिक हैं, कानून के राज में विश्वास रखते हैं और मजबूत लोकतांत्रिक ढांचे में काम करते हैं, उन्हें सुरक्षा परिषद में जगह मिलनी चाहिए. India निश्चित रूप से ऐसा ही देश है.

एएसएच/वीसी