-चक्रवात प्रभावितों के लिए छह टन सामग्री भेजी
नई दिल्ली (New Delhi) . फिजी में आए भीषण चक्रवात से प्रभावितों की मदद के लिए भारत ने राहत सामग्री भेजी है. यहां के लोगों के लिए छह टन से अधिक राहत सामग्री भेजी गई है. इससे दोनों देशों के बीच करीबी संबंधों का पता चलता है. विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘चक्रवात प्रभावित लोगों के लिए भारत से राहत सामग्री की पहली खेप आज फिजी पहुंची. दूसरी खेप छह जनवरी तक पहुंचने वाली है.’’
मंत्रालय ने कहा कि प्रथम प्रतिक्रिया देने वाले देश के तौर पर मित्र देशों को मानवीय सहायता एवं आपदा राहत सहयोग मुहैया करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत भारत ने राहत सामग्री भेजी है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोरोना (Corona virus) महामारी (Epidemic) द्वारा पैदा की गई चुनौतियों के बावजूद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने संक्षिप्त अवधि में छह टन से अधिक राहत सामग्री एकत्र की. इसे एअर इंडिया और फिजी एयरवेज की मदद से सिडनी होते हुए फिजी भेजा गया. बता दें कि दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित द्वीपीय देश फिजी में 17 और 18 दिसंबर को यासा चक्रवात आया था, जिसने बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया था और अहम बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया था.