New Delhi, 14 जून . ईरान और इजरायल में संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच, इजरायल स्थित भारतीय दूतावास ने देश में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए Saturday को नई सुरक्षा एडवाइजरी जारी की.
किसी भी आपात स्थिति में दूतावास के टेलीफोन नंबर +972-54-7520711 और +972-54-3278392, या ईमेल cons1.telaviv@mea.gov.in पर संपर्क करने की सलाह दी है.
भारतीय दूतावास ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में कहा गया है कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए इजरायल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और इजरायली अधिकारियों तथा होम फ्रंट कमांड की ओर से जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है.
परामर्श में भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने, देश के भीतर सभी अनावश्यक यात्राओं से बचने तथा निर्दिष्ट सुरक्षा आश्रयों के निकट रहने का आग्रह किया गया है.
इसमें कहा गया है, “हम भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और भलाई सहित उभरती स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं.”
इससे पहले Friday को इजरायल के Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू ने Prime Minister Narendra Modi से बात की और उन्हें ईरान के खिलाफ इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के सैन्य अभियान शुरू करने के बाद “विकसित स्थिति” के बारे में जानकारी दी.
फोन कॉल के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “इजराइल के Prime Minister नेतन्याहू का फोन आया. उन्होंने मुझे हालात के बारे में जानकारी दी. मैंने India की चिंताओं को साझा किया और क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली की आवश्यकता पर बल दिया.”
नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने Prime Minister मोदी सहित विश्व के नेताओं से बात की.
इजराइल के Prime Minister कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू ने कल रात से जर्मन चांसलर, भारतीय Prime Minister और फ्रांसीसी President सहित विश्व नेताओं के साथ बातचीत की है. Prime Minister अमेरिकी President (डोनाल्ड) ट्रंप, रूसी President (ब्लादिमीर) पुतिन और ब्रिटिश Prime Minister से भी बात करेंगे.”
इसमें कहा गया है, “नेताओं ने ईरान के विनाश के खतरे के मद्देनजर इजरायल की रक्षा जरूरतों के प्रति समझ दिखाई. Prime Minister ने कहा कि वह आने वाले दिनों में उनके साथ संपर्क में बने रहेंगे.”
इससे पहले Friday को नेतन्याहू ने आधिकारिक तौर पर ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ शुरू करने की घोषणा की जो इजरायल की सुरक्षा के लिए “ईरान के परमाणु खतरे को खत्म करने के लिए एक लक्षित सैन्य अभियान” है.
–
एएसएच/एकेजे