New Delhi, 30 सितंबर . केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने Tuesday को कहा कि India आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और आत्मरक्षा के तीन सिद्धांतों पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश अपनी क्षमताओं, सप्लाई चेन और वैल्यू चेन को मजबूत बना रहा है.
कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के 30वें सीआईआई पार्टनरशिप समिट 2025 में Union Minister गोयल ने कहा कि India दुनिया में अपनी एक मजबूत स्थिति के साथ अपने लोगों और मानवता के व्यापक हितों की रक्षा कर रहा है.
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता का अर्थ मजबूत सप्लाई और वैल्यू चेन का निर्माण करना है, जो बाहरी झटकों का सामना कर सकें और यह सुनिश्चित कर सकें कि India हमेशा अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करने की स्थिति में रहे.
आत्म-विश्वास को लेकर Union Minister ने कहा कि India आज वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक समान हितधारक के रूप में भागीदारी करते हुए महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के आत्मविश्वास के साथ, एक मजबूत स्थिति से दुनिया के साथ जुड़ता है.
उन्होंने आत्मरक्षा का मतलब भारतीयों की सुरक्षा और मानव जाति के व्यापक हितों की रक्षा करने से समझाया, जो कि जी-20 शिखर सम्मेलन की थीम वसुधैव कुटुम्बकम – “एक विश्व, एक परिवार, एक भविष्य” के अनुरूप है.
Union Minister गोयल ने GST सुधार को लेकर कहा कि इससे उपभोक्ताओं पर कर का बोझ कम होगा उपभोग आधारित विकास को बढ़ावा मिलेगा.
Union Minister गोयल ने कहा, “हाल ही में हमने India में GST अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में बड़े बदलाव देखे हैं, जिससे यह प्रणाली काफी सरल हो जाएगी, उपभोक्ताओं पर कर का बोझ कम होगा और भारतीय अर्थव्यवस्था में उपभोक्ता खर्च और उपभोग आधारित विकास को काफी बढ़ावा मिलेगा.”
इस कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के अलावा, आंध्र प्रदेश के Chief Minister चंद्रबाबू नायडू भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
चंद्रबाबू नायडू ने पूर्वी तट पर पोर्ट बनाने की योजना को लेकर कहा, “हमारे 1000 किलोमीटर के पूर्वी तट पर, हम हर 50 किलोमीटर पर एक पोर्ट बनाने की योजना बना रहे हैं. राज्य के अंदर, हम और अधि एयरपोर्ट भी बना रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि हम आंध्र प्रदेश में सबसे अच्छा लॉजिस्टिक्स सिस्टम बनाना चाहते हैं. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर हम हमेशा से पहले नंबर पर रहे हैं. अब हमने बिजनेस करने की स्पीड भी बढ़ा दी है.
–
एसकेटी/