![]()
असुनसियन, 15 नवंबर . India और पैराग्वे ने पैराग्वे की राजधानी असुनसियन में संयुक्त आयोग तंत्र (जेसीएम) की पहली बैठक आयोजित की. बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की.
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने Saturday को बताया कि बैठक की सह-अध्यक्षता पराग्वे Government की ओर से वहां के उप विदेश मंत्री, राजदूत विक्टर वर्दुन और India की ओर से विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) पेरियासामी कुमारन ने की.
विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्षों ने पराग्वे के President सैंटियागो पेना पलासियोस की हालिया India राजकीय यात्रा से प्रेरित द्विपक्षीय संबंधों में आई नई गतिशीलता पर प्रकाश डाला. President पेना का ये दौरा Political संवाद को मजबूत करने और साझा हितों के विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ.
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, “बैठक के दौरान, द्विपक्षीय एजेंडे के मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें Political और आर्थिक संबंध, प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे, ऊर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और निवेश, नागरिक उड्डयन, पर्यटन, अंतरिक्ष, सतत विकास और जल संसाधन में सहयोग शामिल हैं. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय मंचों और संगठनों में सहयोग सहित साझा हितों के बहुपक्षीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया.”
बयान में आगे कहा गया कि दोनों पक्ष पारस्परिक रूप से लाभकारी क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने, व्यापार को बढ़ावा देने, निवेश को प्रोत्साहित करने और पारस्परिक हित के क्षेत्रों में बहुआयामी साझेदारी को मजबूत करने के साथ-साथ द्विपक्षीय समझौतों पर बातचीत को आगे बढ़ाने के महत्व पर सहमत हुए.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक के दौरान खेती, नवीकरणीय ऊर्जा (खासतौर से सौर), जैव ईंधन, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकियां, साइबर सेक्योरिटी, पब्लिक हेल्थ, शिक्षा एवं टेक्निकल ट्रेनिंग, नागरिक उड्डयन, बुनियादी ढांचा, रेलवे, जल प्रबंधन एवं सहयोग, सतत विकास, और अंतरिक्ष सहयोग के क्षेत्रों को प्राथमिकता के रूप में पहचाना गया.
विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि आतंकवाद अपने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा है.
इसके साथ ही दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय, बहुपक्षीय और वैश्विक स्तरों पर समन्वित प्रयासों के माध्यम से आतंकवाद का मुकाबला करने की अपनी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की. उन्होंने पारस्परिक लाभ के लिए सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने की इच्छा भी व्यक्त की.
विदेश मंत्रालय ने कहा, “पैराग्वे ने India और मर्कोसुर सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने की अपनी इच्छा दोहराई और याद दिलाया कि जून 2025 में President सैंटियागो पेना की India की आधिकारिक यात्रा के दौरान, दोनों Governmentों ने मर्कोसुर-India अधिमान्य व्यापार समझौते के ढांचे के भीतर वाणिज्यिक संबंधों को गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की थी.”
वहीं अगली बैठक में New Delhi में दोनों पक्षों द्वारा आपसी सहमति से तय की जाने वाली तारीख पर आयोजित किए जाने पर भी सहमति बनी.
–
केके/एएस