महिला एशिया कप में भारत-पाक आमने-सामने, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

दांबुला, 18 जुलाई . भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें एशिया कप 2024 के बहुप्रतीक्षित मुकाबले में शुक्रवार को टूर्नामेंट के पहले दिन आमने-सामने होंगी. एक नजर उन चार खिलाड़ियों पर डालते हैं, जो इस मुकाबले में अपना जौहर दिखा सकते हैं.

भारत गत चैंपियन के रूप में टूर्नामेंट में आया है. टीम ने सात बार यह टूर्नामेंट जीता है. पाकिस्तान और भारत दोनों टीमों के बीच 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 11 और पाकिस्तान को तीन में जीत मिली है.

स्मृति मंधाना :

भारत की उप-कप्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में घरेलू सीरीज में सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट में उतरी हैं.

बेंगलुरु में भारत की 3-0 की वनडे सफलता में स्मृति ने 117, 136 और 90 रन की पारी खेली थी. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी मिला.

इसके बाद बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में 149 और चेन्नई में दो टी20 में 46 और नाबाद 54 रन बनाए. उम्मीद यही है कि वो एशिया कप में भी यही फॉर्म जारी रखेंगी.

रेणुका सिंह ठाकुर :

2022 में आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार जीतने वाली तेज़ गेंदबाज़ को एशिया कप में भारतीय तेज गेंदबाजी चुनौती का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ उनके आंकड़े शानदार रहे हैं. भारतीय फैंस को यही उम्मीद है कि वो एशिया कप में दमदार गेंदबाजी करेंगी.

निदा डार :

पाकिस्तान की कप्तान अपनी शानदार ऑफ-स्पिन गेंदबाजी से गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव और बहुमुखी प्रतिभा लाती हैं. इस साल, निदा ने इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के दूसरे मैच के दौरान महिला टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनीं. उनकी तेज़ ऑफ-स्पिन डिलीवरी और पावर-हिटिंग क्षमताएं उन्हें पाकिस्तान के लिए एक खास ऑलराउंडर बनाती हैं.

सिदरा अमीन :

दाएं हाथ की बल्लेबाज़ इस साल बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने इस साल पाकिस्तान में टी20 की आठ पारियों में 205 रन बनाए हैं. वह और मुनीबा अली पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम की मुख्य खिलाड़ी रही हैं. जब पाकिस्तान को मजबूत भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप का सामना करना होता है तो बहुत कुछ इस जोड़ी पर निर्भर करता है.

एएमजे/