जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 24 पदकों के साथ शीर्ष पर भारत

लीमा, 7 अक्टूबर . जूनियर निशानेबाजों ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि भारत ने 13 स्वर्ण, 3 रजत और 8 कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान भी अपने नाम किया.

इटली पांच स्वर्ण, चार रजत और 1 कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि नॉर्वे चार स्वर्ण और कुल 10 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

दीपक दलाल (545), कमलजीत (543) और राज चंद्र (528) की जूनियर पुरुष 50 मीटर पिस्टल टीम ने कुल 1616 अंक जुटाए और अजरबैजान को एक अंक से हराया. आर्मेनिया तीसरे स्थान पर रहा.

मुकेश नेलावल्ली ने व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, जो प्रतियोगिता का उनका छठा पदक था. उन्होंने 60 शॉट में कुल 548 अंक बनाए. अजरबैजान के इमरान ने 552 अंक के साथ स्वर्ण जीता.

जूनियर महिलाओं की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में परीशा गुप्ता ने 540 अंक के साथ व्यक्तिगत रजत अपने नाम किया. हालांकि, वह हंगरी की मिरियम जैको के 546 अंक के जूनियर विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गईं.

सेजल कांबले (529), केतन (525) और कनिष्का डागर (513) ने मिलकर इस स्पर्धा में भारतीय टीम को रजत पदक दिलाया, वे अजरबैजान की टीम से पीछे रहे. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पांचवीं भारतीय दिवांशी ने 523 अंक हासिल कर आठवां स्थान हासिल किया.

अंतिम दिन के दूसरे इवेंट में शार्दुल विहान और सबीरा हैरिस ने जूनियर मिक्स्ड टीम ट्रैप प्रतियोगिता में भारत को कांस्य पदक दिलाया. दोनों ने 75 से अधिक निशाने लगाए.

शार्दुल ने 71 और सबीरा ने 67 अंक हासिल किए. दोनों का कुल स्कोर 138 रहा. यह स्वर्ण जीतने वाली चेक गणराज्य (141+8) और रजत जीतने वाली इटली (141+7) के स्कोर से पीछे था.

इस स्पर्धा में दूसरी भारतीय जोड़ी जुहैर खान और भव्या त्रिपाठी ने कुल 134 अंक बनाकर संयुक्त छठा स्थान हासिल किया.

आईएसएसएफ का दल अब अपने 2024 कैलेंडर के अंतिम पड़ाव के लिए नई दिल्ली पहुंच गया है, जहां सत्र का अंतिम आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल राइफल/पिस्टल/शॉटगन 13 से 18 अक्टूबर तक कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित किया जाएगा.

एएमजे/एएस