Lucknow, 15 सितंबर . आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमने विश्व का नेतृत्व किया, लेकिन किसी भी देश पर विजय प्राप्त नहीं की. भागवत के बयान पर उत्तर प्रदेश Government में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि India गौतम बुद्ध के रास्ते पर चलने वाला देश है.
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने से बात करते हुए कहा, “India गौतम बुद्ध के रास्ते पर चलने वाला देश है. गौतम बुद्ध ने हमेशा शांति का संदेश दिया है. उन्होंने यही कामना की कि दुनिया में अमन चैन और भाईचारा कायम रहें और लोग अपने देश के लिए काम करें. India का यही प्रयास हमेशा रहा है.”
India और Pakistan मैच के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा Pakistanी कप्तान से हाथ नहीं मिलाए जाने पर कहा, “मैं इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन निश्चित रूप से इस मैच को लेकर भारतीयों की यही सोच थी कि Pakistan को हराया जाए और हमारी क्रिकेट टीम ने एक अच्छी जीत हासिल की. यह जीत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तरह है, जिस तरह से हमारी सेना ने Pakistan में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया, हमारी क्रिकेट टीम ने भी उसी तरह ही जीत दर्ज की है.”
पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल और बिहार दौरे पर राजभर ने कहा, “विपक्ष का काम सिर्फ विरोध करना ही है. अगर हम विकास का काम करते हैं तो वे तब भी विरोध करते हैं. अगर बिहार में किसी तरह की परियोजनाओं की सौगात दी जा रही है, तो यह वहां के लोगों के लिए एक अच्छा संदेश है.”
Supreme court द्वारा वक्फ कानून के कई प्रावधानों पर रोक लगाए जाने के फैसले पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा, “हम सर्वोच्च अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं. Government की मंशा किसी के खिलाफ नहीं है, बल्कि Government सबको मुख्यधारा के साथ जोड़ना चाहती है.”
ओमप्रकाश राजभर ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी के पास कोई काम नहीं बचा है. कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर शासन किया और उसमें भी उन्होंने दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों को धोखा दिया. अब दोबारा से उन्हें धोखा देने के लिए वे ‘सिग्नेचर कैंपेन’ चला रहे हैं. वे इसलिए ये कैंपेन चला रहे हैं ताकि देश की गद्दी पर कब्जा जमा सकें.”
–
एफएम/