भारत ने कभी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं किया : ट्रंप के साथ बातचीत में पीएम मोदी की दो टूक

New Delhi, 18 जून . Prime Minister Narendra Modi ने भारत-Pakistan सीजफायर को लेकर स्पष्ट कर दिया है कि इसमें अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी. अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के साथ 35 मिनट चली बातचीत में पीएम मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि India ने कभी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं किया है और भविष्य में भी ऐसी मध्यस्थता को स्वीकार नहीं करेगा. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया को इस बातचीत की जानकारी दी.

विदेश सचिव विक्रम मिस्री के मुताबिक, पीएम मोदी और अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई है. दोनों नेताओं की मुलाकात कनाडा में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान होनी थी, लेकिन President ट्रंप को जल्दी वापस अमेरिका लौटना पड़ा, जिसके कारण ये मुलाकात नहीं हो पाई. इसके बाद President ट्रंप के आग्रह पर आज दोनों लीडर्स की फोन पर लगभग 35 मिनट तक बात हुई. ऑपरेशन सिंदूर के बाद Prime Minister मोदी और अमेरिकी President ट्रंप के बीच ये पहली बातचीत हुई.

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया, “पीएम मोदी ने अमेरिकी President ट्रंप को स्पष्ट रूप से कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के संबंध में कभी भी और किसी भी स्तर पर भारत-अमेरिका ट्रेड डील या अमेरिका की ओर से India और Pakistan के बीच मध्यस्थता जैसे विषयों पर बात नहीं हुई थी. सैन्य कार्रवाई रोकने की बात सीधे India और Pakistan के बीच हुई. दोनों सेनाओं की बात मौजूदा चैनल्स के माध्यम से हुई थी. Pakistan के ही आग्रह पर ये बातचीत हुई थी.”

पीएम मोदी और ट्रंप की बातचीत को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “Prime Minister मोदी ने President ट्रंप से ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तार से बात की. Prime Minister मोदी ने President ट्रंप से कहा कि 22 अप्रैल के बाद India ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने का अपना दृढ़ संकल्प पूरी दुनिया को बता दिया था. Prime Minister मोदी ने कहा कि 6-7 मई की रात को India ने Pakistan और Pakistan अधिकृत कश्मीर में सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया था.”

विदेश सचिव विक्रम मिस्री के मुताबिक, 9 मई की रात को अमेरिकी उपPresident जेडी वेंस ने Prime Minister मोदी को फोन किया था. उपPresident ने कहा था कि Pakistan India पर बड़ा हमला कर सकता है. Prime Minister मोदी ने उन्हें साफ शब्दों में बताया था कि यदि ऐसा होता है तो India Pakistan को उससे भी बड़ा जवाब देगा. 9-10 मई की रात को Pakistan के हमले का India ने बहुत सशक्त जवाब दिया. Pakistan की सेना को बहुत नुकसान पहुंचाया.

विदेश सचिव के मुताबिक, Prime Minister Narendra Modi ने डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत में स्पष्ट रूप से कहा कि India अब आतंकवाद को प्रॉक्सी वार नहीं, युद्ध के रूप में ही देखता है और “ऑपरेशन सिंदूर” अभी भी जारी है. विदेश सचिव ने बताया कि President ट्रंप ने Prime Minister मोदी से पूछा कि क्या वह कनाडा से वापसी में अमेरिका रुक कर जा सकते हैं. पूर्व-निर्धारित कार्यक्रमों के कारण Prime Minister मोदी ने अपनी असमर्थता व्यक्त की. दोनों नेताओं ने निकट भविष्य में मिलने पर सहमति व्यक्त की.

डीसीएच/एएस