Mumbai , 22 अगस्त . India Government ने Pakistan के साथ क्रिकेट खेलने पर बड़ा फैसला लेते हुए साफ किया है कि दोनों देशों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी. हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट जिसमें कई देश हिस्सा लेंगे, उसमें भारतीय क्रिकेट टीम खेलेगी. भाजपा विधायक राम कदम ने India Government के इस फैसले को विदेश नीति के हिसाब से जरूरी बताया.
भाजपा विधायक राम कदम ने से कहा, “Pakistan की जो हरकतें रही हैं, हमने Prime Minister Narendra Modi के कार्यकाल में तीन बार उसके घर में घुसकर आतंकियों को मारा है. स्वाभाविक रूप से जनभावना है कि हम Pakistan के साथ सीधे तौर पर क्रिकेट मैच नहीं खेलेंगे. इसी भावना का सम्मान India Government कर रही है. हालांकि मल्टी नेशन टूर्नामेंट में विदेश नीति के तहत India का हिस्सा लेना जरूरी है. यह रुख खेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है.”
राम कदम ने आवारा कुत्तों पर Supreme court के अंतरिम फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा, “आवारा कुत्तों के बर्ताव के कारण आम जनमानस को जो तकलीफ हो रही थी, उसको ध्यान में रखकर न्यायपालिका ने आदेश दिए थे. लेकिन कुत्ते भी जानवर हैं, उन्हें भी जीने का अधिकार है. ऐसे में न्यायपालिका का जो नया निर्णय आया है, उसका सभी को स्वागत करना होगा. जैसे इंसानों को जीने का अधिकार है, उसी प्रकार से जानवरों को भी जीने का अधिकार है. इसका खास ख्याल रखना होगा कि आवारा कुत्ते किसी को तकलीफ नहीं दें.”
आपराधिक छवि वालों को संवैधानिक पद से हटाए जाने वाले विधेयक पर विपक्ष के विरोध को लेकर राम कदम ने कहा, “देश के विपक्ष को क्या हो गया है? जो जेल में है, उसके बावजूद वह Chief Minister रहेगा? जिस व्यक्ति पर संगीन आरोप हैं, जिसके कारण न्यायपालिका ने उस व्यक्ति को जेल में डाला है, उसके बावजूद वह मंत्री पद पर रहेगा? चाहे किसी भी दल का व्यक्ति हो, कुछ दिनों के बाद ऐसा व्यक्ति संवैधानिक पद पर नहीं रह सकता. पूरा देश इस बिल का स्वागत कर रहा है. विपक्ष को शायद इस बात का डर है कि भ्रष्टाचार और गलत रवैये के कारण उनके लोग ही जेल में जाएंगे.”
–
एससीएच/एएस