भारत ने महिलाओं के स्वास्थ्य में बनाए तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

New Delhi, 1 नवंबर . केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने Saturday को अपने ‘एक्स’ social media हैंडल पर बड़ी खुशखबरी साझा की है. India ने महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए चलाए गए राष्ट्रव्यापी अभियान में तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किए हैं. यह उपलब्धि देश की महिलाओं और बच्चों की सेहत सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

अभियान का नाम है- स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान. इसे पोषण माह के साथ जोड़कर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाया गया. इसका मुख्य मकसद महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण को बेहतर बनाना था. साथ ही बीमारियों की जल्दी पहचान करना, जरूरी इलाज उपलब्ध कराना और परिवारों को मजबूत बनाना था.

इस अभियान के तहत पूरे देश के सभी जिलों में 19.7 लाख से ज्यादा स्वास्थ्य शिविर लगाए गए. इन शिविरों में 11 करोड़ से अधिक लोग शामिल हुए. यहां महिलाओं की जांच, दवाइयां, पोषण सलाह और अन्य सेवाएं मुफ्त दी गईं. यह सब कुछ निवारक स्वास्थ्य सेवाओं पर फोकस करते हुए किया गया, यानी बीमारी आने से पहले ही रोकथाम.

जेपी नड्डा ने कहा कि यह रिकॉर्ड महिलाओं के प्रति Government की मजबूत प्रतिबद्धता दिखाते हैं. Prime Minister Narendra Modi के विजन से प्रेरित यह अभियान ‘सेवा और India प्रथम’ की भावना पर आधारित है. इससे एक स्वस्थ महिला, मजबूत परिवार और विकसित India का सपना साकार हो रहा है.

यह तीनों रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से दिए गए हैं. ये उपलब्धियां न सिर्फ संख्या में बड़ी हैं, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने में भी कामयाब रही हैं. अभियान में ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों को कवर किया गया, ताकि हर महिला तक पहुंच बन सके.

Government का दावा है कि ऐसे कार्यक्रमों से एनीमिया, कुपोषण और मातृ मृत्यु दर जैसी समस्याएं कम होंगी. आगे भी ऐसे अभियान चलते रहेंगे.

एसएचके/एएस