मैनचेस्टर टेस्ट : दूसरे सत्र में भारत ने गंवाए तीन विकेट, स्कोर 149/3

मैनचेस्टर, 23 जुलाई . इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में जारी सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरे सत्र की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था. पहले सत्र में भारत ने ठोस शुरुआत की थी और बिना कोई विकेट गंवाए 78 रन बनाए थे. लेकिन, दूसरे सत्र में भारत ने अपने दोनों ओपनर्स और कप्तान शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया.

भारत का पहला विकेट 94 के स्कोर पर गिरा. केएल राहुल 46 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, 120 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के रूप में दूसरा झटका लगा. जायसवाल अपना अर्धशतक पूरा करने के ठीक बाद 58 रन बनाकर आउट हुए. जायसवाल को आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे लियाम डॉसन ने आउट किया.

साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन 140 के स्कोर पर गिल के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा. गिल 12 रन बनाकर आउट हुए.

लॉर्ड्स टेस्ट में हुए विवाद का असर गिल की फॉर्म पर अब तक दिख रहा है. अच्छी शुरुआत के बाद भी वह बड़ी पारी नहीं खेल सके.

साई सुदर्शन 26 और ऋषभ पंत 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारतीय टीम को अगर बड़ा स्कोर खड़ा करना है तो सुदर्शन या पंत में से किसी एक को एक बड़ी पारी खेलनी होगी.

क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स, लियाम डॉसन को 1-1 विकेट मिले हैं.

सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम इस टेस्ट में तीन बदलाव के साथ उतरी है. करुण नायर को ड्रॉप कर दिया गया है, जबकि आकाश दीप और नितीश कुमार रेड्डी इंजरी की वजह से टीम से बाहर हैं. तीनों की जगह पर साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज को मौका दिया गया है. कंबोज का यह डेब्यू टेस्ट है.

पीएके/एबीएम