हेल्थ सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत : जगन्नाथ सरकार

नई दिल्ली, 22 नवंबर . राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में 43वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन हो रहा है. इसमें 11 देश हिस्सा ले रहे हैं. पश्चिम बंगाल के राणाघाट से भाजपा सांसद एवं बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष जगन्नाथ सरकार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और से खास बातचीत की.

भाजपा नेता ट्रेड फेयर के हॉल नंबर तीन ‘स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय पवेलियन’ में पहुंचे. उन्होंने कहा कि भारत सरकार बीमारियों को लेकर काम कर रही है. हमारा देश आगे बढ़ रहा है. सभी लोगों का स्वास्थ्य ठीक होना चाहिए. नई-नई बीमारी सामने आई है. कोरोना काल में जो भयावह स्थिति पैदा हुआ, उसको कवर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में टीका बनाया गया. भारत जीवनदायी दवा इतनी जल्दी बना सकता है, यह कभी किसी ने नहीं सोचा था. इसलिए हम कह सकते हैं कि हेल्थ सेक्टर में हमारा हिंदुस्तान तेजी से आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि हर राज्य में जरूरी स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए राज्य सरकार की बहुत सहायता चाहिए. देश में राज्य और केंद्र के कानून अलग हैं. ऐसे में दोनों को मिलकर काम करना चाहिए. राज्य को अपनी जिम्मेदारी के लिए आगे आना चाहिए. केंद्र और राज्य दोनों मिलकर आगे बढ़ सकते हैं.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अभी तक ‘आयुष्मान भारत योजना’ लागू नहीं हुई है. गरीब आदमी मर रहा है, लेकिन उसको जरूरी सहायता नहीं मिल पा रही है. राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए वहां की सरकार को प्रयास करना चाहिए.

भाजपा नेता ने कहा कि जिन राज्यों में स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, उन राज्य सरकारों को आगे आना चाहिए और केंद्र के साथ मिलकर काम करना चाहिए जिससे लोगों को फायदा हो.

एससीएच/एकेजे