![]()
गांधीनगर, 10 सितंबर . इजराइल के वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच तथा प्रतिनिधिमंडल ने Wednesday को गांधीनगर में Chief Minister भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की. इजराइली वित्त मंत्री की यह पहली India यात्रा है. इस दौरान वे Gujarat की यात्रा पर आए हैं और उन्होंने Chief Minister के साथ यह भेंट-बैठक आयोजित की.
स्मोट्रिच ने भारत-Gujarat तथा इजराइल के बीच हेरिटेज, ट्रेडिशन, कल्चर तथा टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में समानता होने का उल्लेख करते हुए इस संबंध की व्यापकता को भविष्य में और सुदृढ़ बनाने के मुद्दे पर Chief Minister के साथ फलदायी परामर्श किया.
उन्होंने कहा कि वे Prime Minister Narendra Modi जैसे प्रतिभाशाली राष्ट्र पुरुष की जन्मभूमि निहारने की आकांक्षा के साथ Gujarat में बिजनेस टू बिजनेस रिलेशन्स विकसित करने तथा गिफ्ट सिटी जैसे अंतरराष्ट्रीय फाइनेंशियल सेंटर में इजराइल के वित्तीय संस्थानों के प्रबंधन की संभावनाओं को लेकर विशेष रूप से Gujarat यात्रा पर आए हैं.
उन्होंने जोड़ा कि Prime Minister मोदी तथा इजरायल के Prime Minister के व्यक्तिगत संबंध एवं आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष के लिए दोनों की प्रतिबद्धता से दोनों देश अधिक निकट आए हैं. इतना ही नहीं, बेजेलेल स्मोट्रिच ने India द्वारा इजरायल को लगातार दिए गए सहयोग की भी प्रशंसा की. उन्होंने यूपीआई के उपयोग तथा फाइनेंशियल प्रोटोकॉल के बारे में जानने की रुचि दर्शाई.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने विशेष उल्लेख किया कि इजरायल के साथ India के संबंध Prime Minister मोदी की विजनरी लीडरशिप में प्रगाढ़ बने हैं और आतंकवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर इजरायल भी बहुत दृढ़ता से आगे बढ़ा है. पीएम मोदी आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई जारी रखते हुए आतंकवाद का उन्मूलन करने को प्रतिबद्ध हैं और इजरायल को आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में अडिग सहयोग देने को सदैव तत्पर हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में India विश्व समुदाय में एक विश्वसनीय देश के रूप में स्थापित हुआ है और महात्मा गांधी व सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा दिए गए स्वराज को Prime Minister ने सुराज्य-गुडवर्नेंस की विशिष्ट पहचान दी है.
उन्होंने कहा कि इजरायल ने टपक सिंचाई में महारत हासिल कर कम पानी में ज्यादा खेती का सफल प्रयोग किया है. राज्य Government जापान की उस टपक सिंचाई और अन्य विकास परियोजनाओं को Gujarat में सहयोग के लिए राज्य Government का सकारात्मक दृष्टिकोण है.
सीएम भूपेंद्र पटेल ने गिफ्ट सिटी में निवेश एवं व्यवसाय-कारोबार के लिए इजराइली वित्त मंत्री द्वारा दर्शाई गई दिलचस्पी का स्वागत करते हुए कहा कि इस दिशा में अधिक अवसरों के लिए Gujarat Government एवं इजरायल के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बना कर विचार-विमर्श कर आगे बढ़ा जा सकता है.
Chief Minister ने इस अवसर पर इजरायल में हाल की घटनाओं में मारे गए नागरिकों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही इस बैठक में चुनौतियों के विरुद्ध दृढ़ता से खड़े रहने की इजरायल की अग्रसरता की प्रशंसा की.
–
एसके/एएस