कोलकाता, 16 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Monday को कोलकाता दौरे के दौरान ‘सेना सम्मेलन’ में सेना की सराहना करते हुए आत्मनिर्भरता पर जोर दिया. पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता दिलीप घोष ने पीएम मोदी के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि आज India न केवल हथियार बना रहा है, बल्कि उनका निर्यात भी कर रहा है.
भाजपा नेता दिलीप घोष ने से बातचीत में कहा, “India हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है. मुझे लगता है कि सेना में भी आत्मनिर्भरता बढ़नी चाहिए. पहले India हथियार खरीदता था, लेकिन आज India न केवल हथियार बना रहा है, बल्कि उनका निर्यात भी कर रहा है. सेना को नए और आधुनिक हथियार मिल रहे हैं और उनका मनोबल भी बढ़ा हुआ है. हमने Pakistan में घुसकर मारा है और यह सबने देखा है. फिर भी एक महाशक्ति बनने के लिए India को जो भी करना चाहिए, ये काम Government कर रही है. सेना भी अपना पराक्रम बार-बार दिखा रही है.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, “बंगाल की स्थिति और दुर्दशा से सब वाकिफ हैं और हमें बंगाल को उससे बाहर निकालना है. भाजपा का उद्देश्य राज्य में Government बनाना है. इसी के चलते Prime Minister और केंद्रीय गृह मंत्री आते हैं और उनके आने से स्थानीय लोगों और हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता है.”
दिलीप घोष ने भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर कहा, “यह अच्छी बात है कि India और अमेरिका के बीच दोस्ती सुधरनी चाहिए. जिस ढंग से डोनाल्ड ट्रंप ने व्यवहार किया है, उसका India ने जवाब दे दिया है. उनको भी पता चल गया है कि नुकसान सिर्फ उन्हीं का होगा. इसलिए वे यहां चर्चा करने के लिए आ रहे हैं और हम उम्मीद कर सकते हैं कि सब सही रास्ते पर चलेगा.”
–
एफएम/