भारत दुनिया का एक विश्वसनीय भागीदार और हमें इस पर गर्व है : पीयूष गोयल

Mumbai , 8 अक्टूबर . केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने Wednesday को कहा कि India के लिए बहुत गर्व की बात है कि पीएम मोदी के नेतृत्व और उनकी दूरदर्शी सोच के कारण देश ने टेक्नोलॉजी के सेक्टर विशेषकर फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी के सेक्टर में अभूतपूर्व प्रगति हासिल की है.

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 के साइडलाइन में मीडिया से बात करते हुए Union Minister गोयल ने कहा कि आज फिनटेक लगभग हर घर और हर व्यक्ति तक पहुंचा है. India में 1 बिलियन यानी 100 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हैं.

उन्होंने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, “सामान्य से सामान्य व्यक्ति भी चाहे वह ठेलेवाला ही क्यों न हो यूपीआई का इस्तेमाल कर रहा है. यहां तक कि मंदिरों में भी क्यूआर कोड के जरिए डोनेशन दिया जा रहा है. मैं मानता हूं कि टेक्नोलॉजी के आधार पर देश का विकास निश्चित है और India एक ग्लोबल पावर बनने जा रहा है.”

पीएम मोदी को लेकर Union Minister गोयल ने कहा कि पीएम मोदी के साथ 140 करोड़ भारतीयों की ताकत जुड़ी हुई है. पीएम मोदी ने बेदाग देशहित और जनहित के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया है. उनका पल-पल देश को समर्पित है. मैं उनके काम को साधुवाद देता हूं. पहले Gujarat के Chief Minister के रूप में राज्य की कायाकल्प बदली और अब वे देश के पीएम के रूप में India का मनोबल बढ़ा रहे हैं.

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में India दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और आने वाले दिनों दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. 2047 तक विकसित India के संकल्प को लेकर पीएम मोदी की प्रेरणा से 140 करोड़ भारतीयों का इस राह पर साथ आगे बढ़ना बेहद अद्भुत है. मेरी ईश्वर से इतनी ही प्रार्थना है कि उनका नेतृत्व देश को लंबे समय तक मिलता रहे और हम अपने देश को नई ऊंचाईयों पर ले जा सकें.”

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 के अपने संबोधन में गोयल ने कहा, “आज विश्व India की ओर विश्वास और भरोसे के साथ देख रहा है कि जब India के साथ काम किया जाता है तो आपको हाई-क्वालिटी टैलेंट, हाई-क्वालिटी स्किल, हाई-क्वालिटी गुड्स और सर्विसेज की गारंटी मिलेगी, समय पर डिलीवरी की प्रतिबद्धता होगी.”

उन्होंने कहा कि India विश्व के एक विश्वसनीय भागीदार है और हमें इस पर गर्व है.

Union Minister गोयल ने कहा, “हम वैश्विक व्यापार में प्रौद्योगिकी के एक मात्र भागीदार से आगे बढ़कर आज फिनटेक जगत के एक प्रमुख वास्तुकार बन गए हैं. आज India अपनी पेशकशों के साथ वैश्विक पहलों का नेतृत्व कर रहा है, चाहे वह डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर हो, चाहे वह हमारा अपना स्वदेशी 4जी स्टैक हो, या फिर यह तथ्य कि India 5जी का सबसे तेज रोलआउट करने वाले देशों में से एक है.”

एसकेटी/