पोर्ट लुईस, 7 अगस्त . मॉरीशस में India के राजदूत अनुराग श्रीवास्तव ने Prime Minister नवीनचंद्र रामगुलाम को 10 इलेक्ट्रिक बसों की पहली खेप सौंपी है. इससे India और मॉरीशस के बीच संबंधों को और मजबूती मिलेगी.
इस समारोह का आयोजन Wednesday को रेडुइट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी लोक सेवा एवं नवाचार संस्थान में किया गया था. यह संस्थान भारत-मॉरीशस मैत्री के प्रतीक के रूप में लोकप्रिय है.
कार्यक्रम में भारतीय राजदूत और मॉरीशस के Prime Minister के अलावा Government के अन्य मंत्री और गणमान्य व्यक्ति शामिल थे.
पोर्ट लुइस स्थित भारतीय उच्चायोग ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “Prime Minister नवीनचंद्र रामगुलाम ने मार्च में Prime Minister Narendra Modi की मॉरीशस की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा को याद किया और इस ई-बस परियोजना को सार्वजनिक परिवहन में क्रांतिकारी बदलाव और दोनों देशों के बीच के विशेष संबंधों का प्रतीक बताया.”
मॉरीशस के Prime Minister ने उच्च-स्तरीय बुनियादी ढांचे और भविष्य के लिए तैयार क्षेत्रों, नीली अर्थव्यवस्था, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और प्रौद्योगिकी, खाद्य और समुद्री सुरक्षा में India की भूमिका की सराहना की. उन्होंने अपने संबोधन में कार्बन उत्सर्जन कम करने, ईंधन आयात में कटौती और ई-मोबिलिटी में रोजगार सृजन में ई-बस परियोजना की भूमिका पर प्रकाश डाला.
भारत-मॉरीशस मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना, नया Supreme court भवन, नया ईएनटी अस्पताल, 956 सामाजिक आवास इकाइयां और शैक्षिक टैबलेट जैसी कई उच्च-स्तरीय बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन में अहम भूमिका निभा रहा है. मॉरीशस के Prime Minister ने इसके लिए India के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से मॉरीशस के विकास में India की अहम भूमिका रही है.
भारतीय उच्चायुक्त अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि मॉरीशस के साथ जन-केंद्रित और सतत विकास साझेदारी के लिए India प्रतिबद्ध है. उन्होंने मॉरीशस के हरित परिवर्तन के लिए India के व्यापक समर्थन को भी रेखांकित किया, जिसमें 8 मेगावाट का सौर पीवी फार्म (हेनरीटा), 100 सौर स्ट्रीट लाइट और रॉड्रिक्स में एक सामुदायिक सौर फार्म शामिल हैं.
Prime Minister Narendra Modi ने मार्च 2025 में मॉरीशस की यात्रा की थी.
–
पीएके/केआर