New Delhi, 29 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने Tuesday को Lok Sabha में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भारतीय सेना की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने तय कर दिया कि India में आतंकी हमले के लिए उसके आकाओं और Pakistan को भारी कीमत चुकानी होगी.
पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया ने देखा है कि हमारी कार्रवाई का दायरा कितना बढ़ा है. सिंदूर से लेकर सिंधू तक Pakistan पर कार्रवाई की है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने तय कर दिया कि India में आतंकी हमले के लिए उसके आकाओं और Pakistan को भारी कीमत चुकानी होगी. वे ऐसे ही नहीं जा सकते. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से स्पष्ट होता है कि India ने तीन सूत्र तय किए हैं. पहला- अगर India पर आतंकी हमला हुआ तो हम अपने तरीके, अपनी शर्तों और अपने समय पर जवाब देकर रहेंगे. दूसरा- कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं चलेगा, और तीसरी बात यह है कि हम आतंकी सरपरस्त Government और आतंकी आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे.”
पीएम मोदी ने Lok Sabha में विदेश नीति पर विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, “विदेश नीति को लेकर यहां काफी बातें की गई और दुनिया के समर्थन को लेकर भी बात की गई. मैं आज सदन में स्पष्ट रूप से बताना चाहता हूं कि दुनिया के किसी भी देश ने India को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से नहीं रोका है. संयुक्त राष्ट्र के 193 देशों में से सिर्फ तीन देशों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान Pakistan के समर्थन में बयान दिया था. क्वाड हो या ब्रिक्स हो या फिर फ्रांस, रूस या जर्मनी समेत किसी भी देश का नाम ले लीजिए, दुनिया भर से India को समर्थन मिला है.”
उन्होंने आगे कहा, “हमें दुनिया के देशों का समर्थन मिला, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि मेरे देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला. 22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद तीन-चार दिन में ही ये उछल रहे थे और कह रहे थे कि कहां गई 56 इंच की छाती. कहां खो गया मोदी और मोदी तो फेल हो गया जैसी बातें कही गई. ये लोग मजा ले रहे थे और उनको लगता था कि बाजी मार ली. वह पहलगाम के निर्दोष लोगों की हत्या में भी अपनी राजनीति तलाशते थे. अपनी स्वार्थी राजनीति के लिए मुझ पर निशाना साध रहे थे, लेकिन उनकी यह बयानबाजी और छिछोरापन देश के सुरक्षा बलों का मनोबल गिरा रहा था. कांग्रेस को न तो India के सामर्थ्य पर भरोसा है और न ही India की सेनाओं पर भरोसा है. वह लगातार ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे हैं. ऐसा करके आप लोग मीडिया में हेडलाइन तो ले सकते हैं, लेकिन देशवासियों के दिलों में जगह नहीं बना सकते.”
Prime Minister मोदी ने विपक्ष पर झूठ और प्रचार को बढ़ाने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा, “10 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत हो रहे एक्शन को रोकने की घोषणा की. इसको लेकर यहां भाती-भाती की बातें कही गई. ये वही प्रोपेगेंडा है, जो सीमा पार से फैलाया गया है. कुछ लोग सेना द्वारा दिए गए तथ्यों की जगह Pakistan के झूठ और प्रचार को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं, जबकि India का रुख हमेशा स्पष्ट रहा है.”
–
एफएम/