![]()
New Delhi, 27 नवंबर . दिल्ली के इंडिया गेट पर प्रदूषण के मुद्दे पर हुए प्रदर्शन में बवाल को लेकर दिल्ली Police ने दो अलग-अलग First Information Report दर्ज की हैं. Thursday को संसद मार्ग थाना Police ने सभी आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जहां से 4 प्रदर्शनकारियों को दो दिन की Police कस्टडी में, जबकि अन्य 13 आरोपियों को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरकीरत, रौजोत, क्रांति और अविनाश को दो दिन की Police कस्टडी में भेज दिया. बाकी 13 आरोपियों की जमानत याचिका पर कोर्ट Friday को सुनवाई करेगा. कोर्ट ने इस पर दिल्ली Police से जवाब मांगा है.
Police का कहना है कि यह प्रदर्शन सिर्फ प्रदूषण के मुद्दे पर नहीं था. भीड़ में कुछ लोग नक्सलवाद और आतंकवाद के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. Police के मुताबिक, जैसे ही उन्हें इंडिया गेट के पास सी-हेक्सागन इलाके से हटाया गया, वे सीधे संसद मार्ग थाने के बाहर पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालत ये हो गई कि थाने का गेट और डीसीपी ऑफिस जाने वाला रास्ता पूरी तरह जाम हो गया. न कोई अंदर जा पा रहा था, न निकल पा रहा था.
Police का कहना है कि जब भीड़ को हटाने की कोशिश की गई तो कई प्रदर्शनकारी आक्रामक हो गए. कुछ ने Police पर धक्का-मुक्की की, तो कुछ खुद ही जमीन पर हाथ-पैर पटकने लगे. इससे कई प्रदर्शनकारियों को चोटें आईं. Police के मुताबिक, जब उन्हें हिरासत में लेकर पहचान पूछी गई तो किसी ने सही जानकारी देने से इनकार कर दिया. उल्टा Police कर्मचारियों पर ही गलत आरोप लगाने शुरू कर दिए.
दिल्ली Police ने इस हंगामे में कुल 22 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कर्तव्यपथ थाने में 6 प्रदर्शनकारियों पर केस हुआ, जबकि संसद मार्ग थाने में 17 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. कर्तव्यपथ थाना Police पहले ही 6 प्रदर्शनकारियों को कोर्ट में पेश कर चुकी है. वहीं, आज संसद मार्ग थाना Police ने बाकी के 17 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया.
–
पीआईएम/वीसी