भारत-फ्रांस हमारी पृथ्वी की बेहतरी के लिए मिलकर काम करते रहेंगे : पीएम मोदी

कनानास्किस (कनाडा), 18 जून . Prime Minister Narendra Modi ने Tuesday को जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान फ्रांसीसी President इमैनुएल मैक्रों से बातचीत करके खुशी जताई.

India और फ्रांस के बीच मजबूत संबंधों पर प्रकाश डालते हुए Prime Minister मोदी ने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, “मेरे मित्र, President इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत और विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करना, हमेशा खुशी की बात होती है. India और फ्रांस हमारी पृथ्वी की बेहतरी के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.”

इस साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मैक्रों ने 12 जून को Prime Minister Narendra Modi से फोन पर बातचीत की थी. उन्होंने कहा था कि इस दुख की घड़ी में फ्रांस, India और उसके लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है.

मैक्रों ने यह भी कहा कि फ्रांस अपने सहयोगियों के साथ खड़ा रहेगा. जहां भी जरूरत होगी, फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा.

फ्रांसीसी President ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, “मैंने Tuesday को हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के बारे में पीएम Narendra Modi से बात की है. इस हमले में दर्जनों निर्दोष नागरिकों की दुखद मौत हुई है. फ्रांस इस दुख की घड़ी में India और उसके लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है. फ्रांस अपने सहयोगियों के साथ मिलकर, जहां भी जरूरत होगी, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा.”

मैक्रों के साथ यह बैठक कनानास्किस में 51वें जी7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की कई उच्च स्तरीय द्विपक्षीय बैठकों में से एक थी. यहां उन्होंने मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, फ्रांस और कनाडा के नेताओं से मुलाकात की. इसमें वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के लिए India की प्रतिबद्धता जाहिर की है.

India और फ्रांस ने रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे कर लिए हैं. फ्रांस के साथ India के संबंध गहरे विश्वास और प्रतिबद्धता पर आधारित हैं.

पीएम मोदी ने इससे पहले Tuesday को जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान यूके के पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात की थी.

पीएम मोदी ने कीर स्टार्मर से मुलाकात के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “Prime Minister कीर स्टार्मर के साथ एक खास बातचीत! India और यूके के संबंध मजबूत हो रहे हैं, जो व्यापार और वाणिज्य जैसे क्षेत्रों में हमारी प्रगति में झलकता है. हम इस दोस्ती को और भी गति देने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.”

पीएम मोदी ने दक्षिण कोरिया के President के साथ मुलाकात के बाद एक्स पोस्ट में लिखा, “कनाडा में दक्षिण कोरिया के President ली जे-म्यांग और मेरी बैठक हुई. India और रिपब्लिक ऑफ कोरिया कॉमर्स, इन्वेस्टमेंट, टेक्नोलॉजी, ग्रीन हाइड्रोजन, जहाज निर्माण और अन्य क्षेत्रों में मिलकर काम करना चाहते हैं.”

‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर के साथ मुलाकात के बाद लिखा, “कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ बातचीत करके बहुत खुशी हुई. India और जर्मनी घनिष्ठ मित्र हैं, जो साझा मूल्यों से जुड़े हुए हैं. इस वर्ष हम अपनी रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे कर रहे हैं. हमने चर्चा की है कि आईटी, मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर्स, सस्टेनेबिलिटी, रिसर्च और इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में और भी अधिक निकटता से कैसे काम किया जाए. चांसलर मर्ज और मैंने रक्षा और सुरक्षा संबंधों को गहरा करने पर भी चर्चा की. हम आतंकवाद का मुकाबला करने और आतंकी वित्तपोषण पर प्रहार करने जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करना जारी रखेंगे.”

मेक्सिको की President के साथ मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “मेक्सिको की President क्लाउडिया शीनबाम के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. दो शताब्दियों में पहली महिला मैक्सिकन President बनने पर उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई दी. हम दोनों आने वाले समय में भारत-मेक्सिको संबंधों में अपार संभावनाएं देखते हैं, खासकर एग्रीकल्चर, सेमीकंडक्टर्स, क्रिटिकल मिनरल्स, हेल्थकेयर और अन्य क्षेत्रों में. हमने लोगों के बीच आपसी संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर भी बात की.”

पीएम मोदी ने Tuesday को जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान दक्षिण अफ्रीका के President सिरिल रामफोसा और ऑस्ट्रेलियाई Prime Minister एंथनी अल्बानी से भी अलग-अलग मुलाकात की.

आरएसजी/एएस