भारत देश गिरिराज सिंह की बपौती नहीं : दानिश अली

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर . केंद्रीय कपड़ा मंत्री मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अगर आजादी के समय सभी मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दिया गया होता तो आज देश में लव जिहाद नहीं हो रहा होता. केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस नेता दानिश अली ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि भारत देश गिरिराज सिंह की बपौती नहीं है.

कांग्रेस नेता ने से बात करते हुए कहा, “यह मुल्क गिरिराज सिंह की बपौती नहीं है. हमारे पुरखों ने अपनी कुर्बानियां देकर अंग्रेजों से इस मुल्क को आजाद कराया. भारत सरकार में मंत्री के ऐसे बेतुके बयान की मैं कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. यह मुल्क गांधी का मुल्क है. हमारी मिली-जुली संस्कृति का मुल्क है. हमारे बुजुर्गों के पास यह विकल्प था कि वह धार्मिक आधार पर बनने वाले मुल्क में जाएं या मिली जुली संस्कृति वाले मुल्क में रहना पसंद करेंगे. हमारे पूर्वजों ने तय किया कि वह हिंदुस्तान में रहना पसंद करेंगे. वह ऐसे मुल्क में रहना पसंद करेंगे, जहां सभी संस्कृतियों के लोग मिलजुल कर रहते हैं. हमने धर्म के आधार पर बनने वाले मुल्क को ठोकर मार दी. उन्हें ऐसी बात करके शर्म आनी चाहिए. वह रात-दिन सिर्फ जहर उगलते हैं.”

इसके बाद उन्होंने लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को जय प्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण करने से रोकने की घटना पर कहा कि भाजपा की यह सोच है कि उनके विचार के जो महापुरुष हैं सिर्फ उनको याद किया जाना चाहिए.

उन्होंने से बात करते हुए कहा, “भाजपा की यह सोच है कि उनके विचार के जो महापुरुष हैं सिर्फ उनको याद किया जाना चाहिए. महापुरुष, महापुरुष होते हैं, चाहे वह किसी भी विचारधारा के हों. हम सारे महापुरुषों की इज्जत करते हैं.”

पीएसएम/एकेजे