नई दिल्ली, 23 फरवरी . टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी जीत हासिल की. दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाक के बीच लीग स्टेज का 5वां मैच खेला गया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 45 गेंद शेष रहते 6 विकेट से यह मैच जीत लिया. पाकिस्तान पर आईसीसी इवेंट में भारत की इस जीत से देशभर के क्रिकेट प्रेमी खुश हैं. सोशल मीडिया पर टीम इंडिया ट्रेंडिंग में हैं. टीम इंडिया की फोटो शेयर कर क्रिकेट प्रेमी अपनी भावनाओं को प्रकट कर रहे है. इसके अलावा देशभर में पटाखे छोड़कर भी खुशी जाहिर की जा रही है.
टीम इंडिया की जीत के बाद रायपुर में जश्न का माहौल देखने को मिला. जयस्तंभ चौक पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और भारत की जीत का जश्न मनाया. इस दौरान लोग भारत माता की जय के नारे लगाते हुए खुशी जाहिर की. पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में हराकर टीम इंडिया ने 8 साल पुरानी हार का बदला भी ले लिया है. भारत की जीत पर चंडीगढ़ से लगे जीरकपुर में लोगों ने जमकर जश्न मनाया. लोगों ने डफली बजाकर, देशभक्ति के गीत गाकर इस जीत की खुशी मनाई. जीरकपुर की गलियों में भी भारत के जीत के नारों से माहौल और भी रंगीन हो गया. लोगों का कहना था कि पाकिस्तान को भारतीय टीम ने पूरी तरह से मात दी.
मुंबई के बोरीवली में भी भारत की इस शानदार जीत पर उत्साह का माहौल था. बेल परमार ने कहा कि हमें पहले से ही यकीन था कि भारत जीतेगा, इसलिए हम ढोल और संगीत के साथ तैयार थे. टीना शाह ने कहा कि पाकिस्तान को हराने का अलग ही मजा है और विराट कोहली हमेशा हमारे पसंदीदा क्रिकेटर रहेंगे. वहीं अन्य क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि हम लोगों ने पूरा मैच टीवी देखा और जश्न मनाया.
टीम इंडिया की शानदार जीत पर पालघर जिले के नालासोपारा पूर्व के ओसवाल नगरी सर्कल पर क्रिकेट प्रेमियों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी. यहां क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी के साथ एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और भारत माता की जय के नारे लगाए. लोग इस जीत को लेकर बेहद खुश थे और हर किसी के चेहरे पर जीत की खुशी साफ देखी जा रही थी.
भारत की जीत पर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में जश्न मनाया गया. एक क्रिकेट प्रशंसक ने कहा, “आज, हम विराट कोहली की वजह से जीते हैं. वह वास्तव में किंग कोहली हैं! पाकिस्तान हमें कभी नहीं हरा सकता.”
एक अन्य प्रशंसक ने कहा, “यह एक अविश्वसनीय रूप से रोमांचक मैच था, और हमारे विराट कोहली, किंग कोहली ने भारत को जीत दिलाई, एक बार फिर पाकिस्तान टीम पर हम हावी रहे. आप उधमपुर के लोगों में खुशी की लहर देख सकते हैं, भारी भीड़ सड़कों पर उतर आई, आतिशबाजी की, नाच-गाना किया और भारत की जीत का बड़े उत्साह के साथ जश्न मनाया. इस शानदार जीत पर उधमपुर में जश्न पूरे जोश में है.”
–
डीकेएम/पीएसके