भारत मजबूत, किसी भी न्यूक्लियर पावर देश में घुसकर हमला कर सकता है : डिफेंस एक्सपर्ट अनिल गौर

जम्मू, 22 मई . डिफेंस एक्सपर्ट और रिटायर्ड कैप्टन अनिल गौर ने गुरुवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत एक मजबूत देश बन गया है, जो किसी भी न्यूक्लियर पावर के घर में घुसकर हमला कर सकता है.

डिफेंस एक्सपर्ट अनिल गौर ने समाचार एजेंसी से कहा, “आज ही के दिन पहलगाम में 26 हिंदुओं को शिनाख्त करके उनके परिवार के सामने बेरहमी से मारा गया. इसके खिलाफ भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया. आतंकवादियों के जितने भी ट्रेनिंग सेंटर थे, उन्हें टारगेट करके निशाना बनाया गया. इसके अंतर्गत हमने नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया और पाकिस्तान को चेतावनी दी कि हमने न तो आपके मिलिट्री बेस और न ही नागरिकों को निशाना बनाया. अगर इसके बदले में आपकी तरफ से कुछ किया जाएगा, तो हम एस्केलेट करेंगे.”

उन्होंने कहा, “भारत की चेतावनी को पाकिस्तान ने नहीं माना और उसी रात को भारत के अंदर ड्रोन और मिसाइल अटैक करने की कोशिश की. इसके बाद हमने एक अटैक किया और उनके घर में कराची, लाहौर के सैन्य ठिकानों को नष्ट किया. पाकिस्तान के नहीं मानने पर भारतीय सेनाओं ने उनके एयर डिफेंस सिस्टम और कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाए.”

गौर ने बताया, “जिस हिसाब से भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया, उसका एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से खत्म हो गया. वो चीन के जिस हथियारों की बड़ी-बड़ी बातें करते थे, वो भी ध्वस्त हो गए. इसके बाद 10 मई को उनके डीजीएमओ ने हमारे डीजीएमओ को कॉल किया. इसके बावजूद पाकिस्तान ने एक बार फिर ड्रोन हमले की कोशिश की. भारत ने अब साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्तान नहीं मानता है, तो हमारा इससे भी ज्यादा रौद्र रूप देखना पड़ेगा.”

उन्होंने बताया, “सिंधु जल समझौता अभी भी निरस्त है, जिसका मतलब पानी का पूरा कंट्रोल हमारे पास ही है. भारत पाकिस्तान को पानी तब तक नहीं देगा, जब तक वो अपने यहां आतंकियों को नष्ट नहीं कर दे. इस कार्रवाई के बाद दुनियाभर में भारत एक मजबूत देश बन गया है, जो किसी भी न्यूक्लियर पावर देश में घुसकर हमला कर सकता है.”

एससीएच/एबीएम