भारत दुनिया के लिए बन सकता है एआई चिप कैपिटल : सॉफ्टबैंक सीईओ

नई दिल्ली, 28 नवंबर . भारत द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में की जा रही प्रगति को देखते हुए सॉफ्टबैंक के संस्थापक और सीईओ मासायोशी सोन ने कहा कि यह देश दुनिया की एआई चिप कैपिटल बन सकता है.

देश की राजधानी में भारतीय स्टार्टअप संस्थापकों के साथ मुलाकात में सोन ने कहा कि वह आने वाले समय में भारत के एआई क्षेत्र में और अधिक निवेश करेंगे.

सोन ने भारत में कई कंपनियों में निवेश किया हुआ है.

लगभग दो वर्षों में सोन की यह पहली भारत यात्रा थी. उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने की खबर है, हालांकि मुलाकात के बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है.

सॉफ्टबैंक ने कई भारतीय स्टार्टअप्स में निवेश किया है, जिनमें स्नैपडील, ओला, ओयो, हाउसिंग डॉट कॉम और ग्रोफर्स (ब्लिंकिट) शामिल हैं.

इससे पहले सोन की ओर से कहा गया था कि सॉफ्टबैंक आने वाले वर्षों में भारत में 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा की राशि निवेश करेगा.

2024 की शुरुआत में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जनरेटिव एआई के बढ़ते रुझान के कारण सॉफ्टबैंक के सीईओ ने कथित तौर पर अपने एआई वेंचर के लिए लगभग 100 अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखा है.

भारतीय बाजारों में आईपीओ की बढ़ती संख्या के कारण, जापान की प्रमुख निवेश कंपनी ने सितंबर तिमाही में बीते दो साल में अपना सबसे बड़ा तिमाही मुनाफा दर्ज किया था.

सॉफ्टबैंक ने सितंबर तिमाही के लिए 1.18 ट्रिलियन येन (7.7 बिलियन डॉलर) का शुद्ध लाभ कमाया था, जबिक पिछले साल कंपनी को 931 बिलियन येन का घाटा हुआ था.

कंपनी के मुनाफे में आने की वजह इसका ‘विजन फंड’ का बेहतर प्रदर्शन था. इस फंड में भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध कई कंपनियां शामिल हैं.

सॉफ्टबैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी योशिमित्सु गोटो ने कमाई के बाद कहा, “विजन फंड्स में बड़े नुकसान होने के बाद, हम बहुत कंजर्वेटिव थे. उससे सीखकर हम अच्छा मुनाफा कमाने में सफल हुए हैं.”

दोनों विजन फंडों ने 1.85 बिलियन डॉलर के निवेश से पूरी तरह या आंशिक रूप से एग्जिट ले लिया है. . कंपनी डिजिटल भुगतान फर्म पेटीएम सहित 10 पोर्टफोलियो कंपनियों से पूर्ण एग्जिट लिया है.

एबीएस/