श्रीनगर, 20 सितंबर . जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी ने Saturday को भारत-Pakistan मैच के आयोजन पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि अगर भारत-Pakistan के बीच मैच हो सकता है तो फिर भारत-Pakistan के बीच विवादित मुद्दों को सुलझाने के लिए संवाद क्यों नहीं हो सकता?
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि अगर आप लोग इस मैच के लिए राजी हो सकते हैं तो दोनों देशों के बीच संवाद का मार्ग क्यों नहीं प्रशस्त कर सकते हैं? निसंदेह अगर दोनों देश वार्ता की मेज पर वापस लौटे तो कई विवादित मुद्दों के लिए समाधान का मार्ग तैयार हो सकता है, जिससे दोनों देशों में शांति स्थापित होगी.
उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर इस मैच से क्या होगा? कुछ नहीं होगा. यह मैच तो कुछ लोग अपना हित साधने के लिए करवा रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि इससे कुछ भी प्राप्त होने वाला नहीं है. इसकी जगह पर अगर हम दोनों देशों के बीच वार्ता का सेतु तैयार करें तो ये ज्यादा फायदेमंद होगा. इससे दोनों ही देशों के लोग शांति से रह पाएंगे.
उन्होंने कहा कि यह बात समझ से परे है कि एक तरफ जहां हम भारत-Pakistan के बीच मैच का आयोजन करा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ Pakistanी दहशतगर्दों की दहशत को भूल जा रहे हैं. जिस तरह से आतंकवादियों ने पुलवामा में अटैक किया, पहलगाम में अटैक किया, इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों के बीच में आतंकवाद को लेकर खौफ है, लेकिन इन सभी बातों को ताक पर रखते हुए हम भारत-Pakistan के बीच मैच करवा रहे हैं, जिससे कुछ भी प्राप्त होने वाला नहीं है, लेकिन दोनों देशों के बीच बातचीत का रास्ता नहीं तैयार कर रहे हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने एक बार कहा था कि हम लोग दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं और Pakistan हमारा पड़ोसी है. ऐसी स्थिति में हमें Pakistan से वार्ता करके उससे रिश्ते सुधारने की दिशा में मार्ग प्रशस्त करना होगा.
उन्होंने कहा कि हम लोग दोनों देशों के बीच में मैच का आयोजन करवा सकते हैं, लेकिन हमें नहीं भूलना चाहिए कि Pakistan समर्थित आतंकवादियों की जद में हमारे कई सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए. कई लोगों ने आतंकवाद का दंश झेलते हुए अपनों को खोया है.
–
एसएचके/डीकेपी