दिल्ली चुनाव में इंडिया ब्लॉक की धार हुई बेकार, केजरीवाल ने कांग्रेस को बताया भाजपा का मोहरा

नई दिल्ली, 9 जनवरी . दिल्ली चुनाव में इंडिया ब्लॉक की धार एकदम बेकार दिखाई दे रही है. एक तरफ जहां कई पार्टियां अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को समर्थन देने की बात कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पूरी तरह से अलग-थलग पड़ी हुई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें समर्थन देने वाली पार्टियों को धन्यवाद देते हुए कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मोहरा बताया है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच में हो रहा है. केजरीवाल ने दिल्ली के चुनाव में समर्थन देने पर सभी पार्टियों का दिल से शुक्रिया अदा किया. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हुए कहा, “मीडिया से पता चल रहा है कि उद्धव ठाकरे भी समर्थन दे रहे हैं. सभी समर्थन देने वाली पार्टियों और लोगों को धन्यवाद है. यह इंडिया ब्लॉक का चुनाव नहीं है. यह चुनाव आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच में है.”

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित को भाजपा का मोहरा बताते हुए कहा है कि जैसा भाजपा कहती है, वह वैसा ही करते हैं. अगर भाजपा कहती है कि आगे बढ़ों, तो आगे बढ़ते हैं. अगर भाजपा कहती है बैठ जाओ, तो वह बैठ जाते हैं. और अगर भाजपा कहती है कि दाएं मुड़ों, तो दाएं मुड़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि संदीप दीक्षित भाजपा का मोहरा है, मानहानि का केस कर रहे हैं तो कर दें.

अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में यह भी साफ कर दिया कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव इंडिया ब्लॉक के बैनर तले नहीं लड़ा जा रहा है. इसमें आम आदमी पार्टी और भाजपा की सीधी भिड़ंत है और बाकी पार्टियां अगर आम आदमी पार्टी को समर्थन दे रही हैं, तो वह उनकी अपनी व्यक्तिगत राय और विचार है.

पीकेटी/एएस