रायपुर, 14 जनवरी . छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम एवं दिग्गज कांग्रेस नेता टी.एस. सिंह देव ने मंगलवार को से बात की. उन्होंने केंद्र में विपक्षी ‘इंडिया’ ब्लॉक के एक होने और प्रदेश में “लचीलापन” होने की बात कही.
विपक्षी महागठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल दलों में आपस में टकराव उत्पन्न होने महाराष्ट्र नगरपालिका चुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ने के सवाल पर टी.एस. सिंह देव ने कहा, “महाराष्ट्र में ‘इंडिया’ गठबंधन साथ में लड़ा था, वहां का चुनाव परिणाम मेरी समझ में नहीं आया. राजनीति में मेरा भी 50 साल का अनुभव है, वहां पर ऐसी स्थिति नहीं थी. लेकिन जो परिणाम आया है, उसको मानकर चलना पड़ता है. हरियाणा में हमने अपने पक्ष में नतीजे खो दिए, कांग्रेस वहां पर और बेहतर तरीके से लड़ सकती थी. राहुल गांधी की प्रबल इच्छा थी आदमी पार्टी के साथ प्रदेश में कुछ समझौता किया जाए और साथ में लड़ें, लेकिन कुछ कारणों से यह नहीं हो पाया. पंजाब में भी हमने आम आदमी पार्टी के साथ लड़ा. ‘इंडिया’ गठबंधन के सामने एक संकट की स्थिति है कि हमने एक गठबंधन नहीं बनाया. देश के नाम पर सभी साथ में आए थे, लेकिन राज्यों के मामले में लचीलापन है और सभी आपस में चुनाव लड़ रहे हैं.”
दिल्ली में कांग्रेस की स्थिति पर उन्होंने कहा, “पहली बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाई थी. अगले चुनाव में कांग्रेस गिरी और आप को 67 सीटें मिलीं. उसके बाद वाले चुनाव में आप को 62 सीटें मिलीं. कांग्रेस को दोनों चुनाव में शून्य सीटें मिलीं. इस चुनाव में कांग्रेस 10 साल के अंतराल के बाद खाता खोलना चाहती है. लोग इसको त्रिकोणीय मुकाबला कह रहे हैं. दिल्ली के लोग शीला दीक्षित को याद कर रहे हैं.”
अरविंद केजरीवाल के खुद के बारे में देश को बचाने के लिए चुनाव लड़ने और राहुल गांधी के सिर्फ कांग्रेस को बचाने के लिए चुनाव लड़ने वाले आरोप पर टीएस सिंह देव ने कहा, “सभी के अपने विचार हैं. मेरे हिसाब से कांग्रेस और राहुल गांधी ने जो चुनाव कैंपेन शुरू किया है, वह ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ के नाम पर ही किया है. इसमें देश हित पूर्ण रूपेण निहित हैं.”
–
एससीएच/एकेजे