New Delhi, 30 जून . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेताओं पर संविधान के प्रति अनादर का आरोप लगाते हुए Monday को तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ ब्लॉक के किसी भी सदस्य को संविधान का सम्मान करना नहीं आता.
जफर इस्लाम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों संविधान में विश्वास नहीं रखते और इसका खुलकर विरोध करते हैं. देश का कानून हमें संविधान पर भरोसा करना सिखाता है, लेकिन ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेताओं का रवैया संविधान के प्रति उपेक्षापूर्ण है. पहले राहुल गांधी ने ऐसा किया और अब तेजस्वी यादव उसी राह पर चल रहे हैं.
इस्लाम ने Samajwadi Party (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे 2027 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, मुस्लिम समुदाय अखिलेश यादव से सवाल पूछ रहा है कि 2012 से 2017 तक उनकी और उनके पिता मुलायम सिंह यादव की Government के दौरान मुस्लिम समाज के लिए क्या किया गया?
जफर इस्लाम ने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा ने मुस्लिम समुदाय को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया, जबकि समाज के एक खास वर्ग के लिए उन्होंने कई कदम उठाए. मुस्लिम समाज अब सवाल उठा रहा है कि सपा ने उनके लिए क्या किया? यह साफ है कि सपा ने मुस्लिम वोटों का इस्तेमाल तो किया, लेकिन उनके हितों की अनदेखी की.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेता न केवल संविधान का पालन करने में विफल रहे हैं, बल्कि इसके खिलाफ खुलकर बोलते भी हैं. तेजस्वी यादव कानून और संविधान को नहीं मानते. इसलिए वह वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंकने की बात कह रहे है. हर रोज ‘इंडिया’ ब्लॉक के तमाम नेताओं की तरफ से संविधान के खिलाफ बयान आते रहते हैं, जो दिखाता है कि ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेताओं के मन में संविधान के प्रति सम्मान का भाव नहीं है. मेरा मानना है कि देश का संविधान सर्वोपरि है और सभी को इसका सम्मान करना चाहिए.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के लॉ कॉलेज में हाल ही में एक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना पर सैयद जफर इस्लाम ने राज्य की Chief Minister ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की Government ने Police बल को पूरी तरह निष्क्रिय कर दिया है. ममता Government ने Police को चूड़ियां पहना दी हैं और उन्हें तृणमूल कांग्रेस का कार्यकर्ता बना दिया है. उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे असामाजिक तत्वों के साथ कड़ाई बरतें, लेकिन वह महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों को तमाशबीन बनकर देख रही है. ममता Government महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर उदासीन है और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है.
–
एकेएस/एकेजे