Tuesday , 26 September 2023

महिला एशियाई हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर में भारत ने मलेशिया को 9-5 से हराया

ओमान, 28 अगस्त . भारतीय टीम ने सोमवार को सलालाह में मलेशिया को 9-5 से हराकर महिला एशियाई हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल में प्रवेश कर लिया.

दरअसल, महिला एशियाई हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है.

भारत के लिए नवजोत कौर (7′, 10, 17′), मोनिका दीपी टोप्पो (22′), महिमा चौधरी (14′), मारियाना कुजूर (9′, 12′) और ज्योति (21′, 26′) ने गोल दागे.

वहीं, मलेशिया के लिए ज़ती मुहम्मद (4′, 5′), डियान नाज़ेरी (10′, 20′) और अजीज़ ज़फीराह (16′) ने गोल किया.

भारत ने मैच में शुरू से ही आक्रामक शुरुआत की. हालांकि, मलेशिया ने भी मैच में भारत का दबदबा कम किया और दमदार वापसी की.

हालांकि, मलेशिया की लाख कोशिशों के बाद भी टीम भारत के खिलाफ जीतने में कामयाब नहीं रही. पहले हाफ की समाप्ति पर भारत मलेशिया से 5-3 से आगे था.

पहले हाफ में पिछड़ने के बाद मलेशिया ने अटैकिंग मोड अपनाया.

देखते ही देखते दोनों टीमों ने एक-दूसरे के गोल के सामने कुछ खतरनाक शॉट खेले. अंत में मैच भारतीय महिला हॉकी टीम की 9-5 से जीत के साथ समाप्त हुआ.

भारत अब सोमवार को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे फाइनल खेलेगा.

एएमजे

Check Also

वर्षों के संघर्ष और बलिदान का फल मिला है : गोलकीपर बिचू देवी

बेंगलुरु, 16 सितंबर . फुटबॉल के प्रति गहरी दीवानगी वाले राज्य मणिपुर में पली-बढ़ी बिचू …