भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय खेल संबंधों पर रोक लगाई

New Delhi, 21 अगस्त . युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने Thursday को एक नई नीति जारी की, जिसमें अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों पर India के रुख को रेखांकित किया गया. इसके तहत भारतीय टीम को Pakistan में द्विपक्षीय सीरीज खेलने की अनुमति नहीं मिलेगी. इसके साथ ही Pakistanी टीम को India में द्विपक्षीय सीरीज खेलने की इजाजत नहीं होगी.

हालांकि, मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की ओर से आयोजित बहुपक्षीय टूर्नामेंट्स पर लागू नहीं होता है.

मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा, “Pakistan से जुड़े खेल आयोजनों के प्रति India का दृष्टिकोण उस देश के साथ व्यवहार में उसकी समग्र नीति को दर्शाता है. द्विपक्षीय संबंधों के विषय में, नीति में अस्पष्टता की कोई गुंजाइश नहीं है. जहां तक एक-दूसरे के देश में द्विपक्षीय खेल आयोजनों का संबंध है, भारतीय टीमें Pakistan में प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगी. न ही हम Pakistanी टीमों को India में खेलने की अनुमति देंगे.”

भारतीय टीम और खिलाड़ी उन इंटरनेशनल इवेंट्स में हिस्सा ले सकते हैं, जिनमें Pakistan की टीमें या खिलाड़ी शामिल हों. इसी तरह, Pakistanी खिलाड़ी और टीम India की ओर से आयोजित बहुपक्षीय आयोजनों में हिस्सा ले सकेगी.

India को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी के लिए पसंदीदा वेन्यू बनाने के लिए खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों, तकनीकी कर्मियों और अंतरराष्ट्रीय खेल शासी निकायों के पदाधिकारियों के लिए वीजा प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा.

India यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय खेल शासी निकायों के प्रमुखों को परंपरा के अनुसार पूरा प्रोटोकॉल और सम्मान मिलेगा.

यह घोषणा पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर की गई है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद India ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए Pakistan को मुंहतोड़ जवाब दिया था.

यूएई में एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. India और Pakistan को एक ही ग्रुप में रखा गया है. ग्रुप-ए में यह दोनों देश टी20 फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में 14 सितंबर को आमने-सामने होंगे.

टीम इंडिया एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी. इसके बाद Pakistan से हाईवोल्टेज मैच होगा. ग्रुप चरण में टीम इंडिया का अंतिम मुकाबला 19 सितंबर को ओमान से होगा.

आरएसजी/