‘भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंध अब तक के सबसे बेहतर’, ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की (आईएएनएस साक्षात्कार)

New Delhi, 27 नवंबर . ऑस्ट्रेलिया के India में हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ने कहा है कि India और ऑस्ट्रेलिया के द्विपक्षीय संबंध “अब तक के सबसे बेहतर” हैं और Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में दोनों देशों के बीच रिश्तों ने नया आयाम हासिल किया है.

ग्रीन ने कहा कि India और ऑस्ट्रेलिया “करीबी मित्र” हैं और दोनों देश आज भारतीय महासागर क्षेत्र तथा स्थिर, समृद्ध और स्वतंत्र इंडो-पैसिफिक के साझा लक्ष्य पर एक साथ काम कर रहे हैं. से बातचीत में उन्होंने कहा, “हमारे द्विपक्षीय संबंधों को तीन प्रमुख कारक आगे बढ़ा रहे हैं, रणनीतिक तालमेल, आर्थिक पूरकता और मानव जीवन से जुड़ा मजबूत सेतु.”

हाई कमिश्नर के अनुसार, India की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था ऑस्ट्रेलिया के लिए विशेष महत्व रखती है. उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया वो चीजें पैदा करता है जिनकी India को अपनी विकास यात्रा के अगले चरण में जरूरत है—ऊर्जा, खनिज, धातु, कौशल और प्रशिक्षण. दोनों देशों के बीच प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि साझेदारी है.”

ग्रीन ने भारतीय मूल के लोगों की बढ़ती संख्या को “मानवीय सेतु (ह्यूमन ब्रिज)” बताते हुए कहा कि अब करीब 10 लाख भारतीय मूल के लोग ऑस्ट्रेलिया को अपना घर बना चुके हैं, जिससे रिश्तों में भावनात्मक और सामाजिक गहराई बढ़ी है.

फिलिप ग्रीन ने कहा कि आज India विश्व मंच पर एक अग्रणी ताकत है और Prime Minister मोदी ने इसे और अधिक सशक्त रूप से स्थापित किया है. उन्होंने 2023 में New Delhi में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन को India की वैश्विक नेतृत्व क्षमता का ऐतिहासिक उदाहरण बताते हुए कहा, “India ने दुनिया की बड़ी शक्तियों को एकजुट कर एक साझा दस्तावेज स्वीकार कराया, जिसमें रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे बेहद जटिल मुद्दे भी शामिल थे.”

ग्रीन के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया India को इंडो-पैसिफिक में एक अपरिहार्य साझेदार मानता है.

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुए जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान Prime Minister मोदी और ऑस्ट्रेलियाई Prime Minister एंथनी अल्बानीज की मुलाकात हुई. दोनों नेताओं ने 2020 में व्यापक रणनीतिक साझेदारी बनने के बाद पिछले पांच वर्षों में सहयोग के तेज विस्तार पर संतोष व्यक्त किया.

यह पूछे जाने पर कि क्या पीएम मोदी के नेतृत्व में India विश्व शक्ति के रूप में उभरा है, ग्रीन ने स्पष्ट रूप से कहा, “निश्चित रूप से. सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश, सबसे तेज़ी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था, वैश्विक चुनौतियों पर निर्णायक भूमिका और इंडो-पैसिफिक में अपरिहार्य भागीदार, India आज वैश्विक मामलों में बेहद सकारात्मक और प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज करा रहा है.”

डीएससी