विंडहोक, 9 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi की नामीबिया यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच Wednesday को राजधानी विंडहोक में स्वास्थ्य और उद्यमिता के क्षेत्र में दो समझौता ज्ञापनों (एमओयू) का आदान-प्रदान हुआ.
नामीबिया में उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता Prime Minister मोदी की एक दिवसीय राजकीय यात्रा के अवसर पर किया गया.
इस अवसर पर घोषणा की गई कि नामीबिया आपदा प्रतिरोधी अवसंरचना गठबंधन (सीडीआरआई) और वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन में शामिल हो गया है.
यह अफ्रीकी देश यूपीआई तकनीक अपनाने के लिए लाइसेंसिंग समझौता करने वाला पहला देश भी है. इस वर्ष के अंत में नामीबिया में डिजिटल भुगतान प्रणाली शुरू करने की घोषणा, अप्रैल 2024 में एनपीसीआई और बैंक ऑफ नामीबिया के बीच यूपीआई प्रौद्योगिकी लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर का परिणाम है.
इससे पहले, विंडहोक स्थित स्टेट हाउस पहुंचने पर, President नंदी-नदैतवा ने Prime Minister मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस वर्ष मार्च में पदभार ग्रहण करने के बाद President नंदी-नदैतवा द्वारा आयोजित यह पहली द्विपक्षीय राजकीय स्तर की बैठक थी.
Prime Minister मोदी ने President नंदी-नदैतवा को नामीबिया का राष्ट्राध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी.
दोनों नेताओं ने रक्षा, समुद्री सुरक्षा, डिजिटल प्रौद्योगिकी और यूपीआई, कृषि, स्वास्थ्य और फार्मा, ऊर्जा और महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की.
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, “Prime Minister ने कहा कि India नामीबिया के विशेषज्ञों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के माध्यम से विकास सहयोग के प्रयासों को बढ़ाएगा और नामीबिया में विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करने में साझेदारी की संभावनाएं तलाशेगा.”
नामीबिया को अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस में शामिल होने का निमंत्रण देते हुए, Prime Minister मोदी ने India में चीता संरक्षण परियोजना में नामीबिया के समर्थन के लिए President नंदी-नदैतवा को धन्यवाद दिया.
विदेश मंत्रालय ने कहा, “दोनों नेताओं ने आपसी हितों के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. Prime Minister ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद India के लोगों को दिए गए मजबूत समर्थन और एकजुटता के लिए नामीबिया को धन्यवाद दिया. वे आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने पर सहमत हुए. उन्होंने वैश्विक दक्षिण की आवाज को बुलंद करने के लिए मिलकर काम करने की भी प्रतिबद्धता जताई.”
किसी भारतीय Prime Minister की पिछले 27 साल में यह पहली नामीबिया यात्रा है.
–
पीएके/एबीएम