उत्तरी अरब सागर में भारत व इटली के युद्धपोतों का युद्धाभ्यास

New Delhi, 10 सितंबर . भारतीय नौसेना के स्वदेशी गाइडेड मिसाइल युद्धपोत आईएनएस सूरत ने इटली की नौसेना के साथ एक युद्धाभ्यास किया है. भारतीय नौसेना ने यहां इटेलियन नेवी के साथ सामरिक युद्धाभ्यास व विमान ट्रैकिंग जैसी गतिविधियों को अंजाम दिया.

नौसेना ने बताया कि आईएनएस सूरत वर्तमान में उत्तरी अरब सागर में अपने मिशन पर तैनात है. अपनी इसी तैनाती के दौरान भारतीय युद्धपोत ने इतालवी नौसेना के युद्धपोत, आईटीएस कैयो ड्यूलियो (एंड्रिया डोरिया क्लास विध्वंसक) के साथ एक पासेक्स एक्सरसाइज में भाग लिया. इस संयुक्त अभ्यास के दौरान दोनों देशों के युद्धपोतों ने कई महत्वपूर्ण गतिविधियां कीं, जिनमें सामरिक युद्धाभ्यास, विमान ट्रैकिंग, नौसैनिक कौशल अभ्यास, संचार ड्रिल तथा हवाई संचालन शामिल रहे.

अभ्यास का एक अहम हिस्सा क्रॉस डेक लैंडिंग ऑपरेशन भी रहा. अभ्यास की समाप्ति पर दोनों जहाजों ने पारंपरिक स्टीमपास्ट के माध्यम से एक-दूसरे का अभिवादन किया. नौसेना का मानना है कि यह नौसैनिक अभ्यास India और इटली की नौसेनाओं के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान और समुद्री पारस्परिकता को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ. अभ्यास पूर्ण होने के बाद दोनों देशों के युद्धपोत अपनी-अपनी तैनाती संबंधी निर्धारित गतिविधियों की ओर बढ़ चुके हैं. नौसेना का कहना है कि यह समुद्री सैन्य अभ्यास भारत-इटली के बीच गहरे होते रक्षा सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ बनाने के India के प्रयासों को स्पष्ट रूप से दर्शाता है.

गौरतलब है कि यह इटली के साथ भारतीय नौसेना का हाल ही में हुआ दूसरा अभ्यास है. इससे कुछ दिन पहले ही भारतीय नौसेना का नवीनतम युद्धपोत आईएनएस तमाल इटली के नेपल्स बंदरगाह पहुंचा था. रूस में बना यह अत्याधुनिक भारतीय युद्धपोत 13 से 16 अगस्त तक इटली में रहा, जहां इसने नेपल्स बंदरगाह का दौरा किया. एशिया व यूरोपीय देशों की यात्रा पूरी कर यह युद्धपोत India लौट रहा है. नौसेना का मानना है कि भारतीय युद्धपोत की इस समुद्री यात्रा से कूटनीति और द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई मिली है.

नौसेना के मुताबिक इटली के नेपल्स बंदरगाह की यह यात्रा India और इटली के संबंधों में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है. यह यात्रा दोनों देशों के बीच 2023 में औपचारिक रूप से स्थापित रणनीतिक साझेदारी के अंतर्गत बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का प्रतीक रही. इटली की नौसेना का नवीनतम लैंडिंग हेलीकॉप्टर डॉक युद्धपोत ‘आईटीएस ट्रिएस्टे’ है. आईएनएस तमाल ने नेपल्स बंदरगाह में प्रवेश से पहले के ‘आईटीएस ट्रिएस्टे’ के साथ एक समुद्री युद्धाभ्यास किया.

इस दौरान दोनों नौसेनाओं ने संचार अभ्यास, समुद्री युद्धाभ्यास, हवाई अभियान और कर्मियों के अनुभव आदान-प्रदान जैसी गतिविधियां कीं. दोनों देशों की नौसेना द्वारा आयोजित समुद्री युद्धाभ्यास का समापन समुद्री परेड से हुआ. यह भारतीय युद्धपोत न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल, केमिकल रक्षा प्रणाली से लैस है. इसमें हेलीकॉप्टर संचालन की भी क्षमता है. यह ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल व सतह से वायु में मार करने वाली मिसाइलों से लैस है. इसमें 100 मिमी की तोप है. भारतीय दूतावास, रोम और आईएनएस तमाल ने संयुक्त रूप से जहाज पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन भी किया था.

गौरतलब है कि 15 अगस्त को India के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आईएनएस तमाल पर एक भव्य परेड का आयोजन भी किया गया था.

जीसीबी/एएस