भारत-अफगानिस्तान मित्रता से बौखलाया पाकिस्तान : आनंद दुबे

Mumbai , 12 अक्टूबर . शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने India और अफगानिस्तान के बीच बढ़ती मित्रता को लेकर Pakistan पर तीखा हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि India के मित्र देशों विशेषकर अफगानिस्तान से Pakistan की हमेशा नफरत रही है. आतंकवाद का गढ़ बन चुके Pakistan की नाकाम कोशिशें अब दुनिया के सामने उजागर हो रही हैं.

आनंद दुबे ने कहा कि भारत-अफगानिस्तान की बढ़ती मित्रता से Pakistan बौखला गया है. उसने अफगानिस्तान समेत India के मित्र देशों से हमेशा नफरत की है. आतंकवाद का केंद्र बन चुके Pakistan की नाकाम कोशिशें अब उजागर हो रही हैं. दुनिया मिलकर उसे सबक सिखाने को तैयार है. India करारा जवाब देने वाला देश है और घर में घुसकर मारने की क्षमता रखता है, जिसे Pakistan जानता है. उसका बुरा समय शुरू हो चुका है, वह पूरी तरह बेनकाब हो गया है. विश्व स्पष्ट कर चुका है कि उसकी हरकतें अब बर्दाश्त नहीं होंगी, Pakistan आने वाले समय में नक्शे से मिट जाएगा.

आनंद दुबे ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक को उनका अधिकार बताते हुए कहा कि यह संगठन मुसलमानों के हितों के लिए कार्य करता है.

उन्होंने कहा, “ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक उनका अधिकार है, वे मुसलमानों के हितों के लिए कार्य करते हैं. वक्फ बोर्ड से जुड़े मामले पर सुनवाई Supreme court में जारी है. हमें विश्वास है कि अदालत किसी को निराश नहीं करेगी तथा सभी को न्याय मिलेगा. जेपीसी में लंबी बहस के बाद कई मुद्दे अब स्पष्ट हो चुके हैं. हमें उम्मीद है कि देश में न्यायपूर्ण माहौल कायम रहेगा और सभी समुदायों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जाएगी.”

बिहार विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए आनंद दुबे ने कहा कि गठबंधन में सीटों का बंटवारा जल्द पूरा हो जाएगा. मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को है. एनडीए में कलह मची है, जहां कुछ नेता नाराज हैं, जबकि हमारी पार्टी में तालमेल के साथ आगे बढ़ रही है.

आनंद दुबे ने ठाकरे भाइयों की मुलाकात पर बात रखी. उन्होंने कहा कि पिछले महीनों में ठाकरे भाइयों की यह छठी मुलाकात थी, जो मराठी मानुष के मुद्दों पर एकजुट होने का संकेत है. यह मिलन नाटक नहीं बल्कि Maharashtra और Mumbai की बेहतरी के लिए है. 28 महानगर पालिकाओं के चुनाव जल्द हो सकते हैं, इसलिए तालमेल जरूरी है. मेरा मानना है कि दोनों नेता किसी साजिश के तहत नहीं खुलेआम मिलते हैं. यह मुलाकात बेरोजगारी, Mumbai की अव्यवस्था, लोकल ट्रेन की भीड़ घटाने जैसे मुद्दों पर सहयोग के लिए और जनता के हित में है.

एकेएस/एबीएम