![]()
New Delhi, 1 नवंबर . India ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत 3 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हासिल किए हैं. Prime Minister Narendra Modi ने इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय है. ऐसे जन-आंदोलन महिला सशक्तिकरण के हमारे प्रयासों को गति देते हैं और हमारी नारी शक्ति के जीवन में परिवर्तनकारी प्रभाव डालते हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जीपी नड्डा के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में, स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान ने तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. निवारक और महिला-केंद्रित स्वास्थ्य सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम, हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण.
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए एक रिकॉर्ड-तोड़ उपलब्धि.
India ने राष्ट्रव्यापी स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स खिताब हासिल किए हैं, जो निवारक और महिला-केंद्रित स्वास्थ्य सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.
उन्होंने लिखा कि पोषण माह के साथ 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार, शीघ्र पहचान सुनिश्चित करना, आवश्यक स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच सुनिश्चित करना और एक स्वस्थ India के लिए परिवारों को सशक्त बनाना है. इस अभियान के तहत सभी जिलों में 19.7 लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए, जिनमें 11 करोड़ से अधिक लोगों ने भाग लिया.
Prime Minister Narendra Modi के विजन और सेवा एवं India प्रथम की भावना से प्रेरित होकर, यह उपलब्धि एक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार और विकसित India की दिशा में एक गौरवपूर्ण कदम है.
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिखा कि रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धियों के माध्यम से एक स्वस्थ और सशक्त India का जश्न.
India ने राष्ट्रव्यापी अभियान ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ (एसएनएसपीए) के तहत तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स खिताब हासिल किए हैं, जो निवारक और महिला-केंद्रित स्वास्थ्य सेवा के प्रति देश की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रदान किया गया यह सम्मान, एक स्वस्थ महिला, सशक्त परिवार और विकसित India के निर्माण हेतु मजबूत Governmentी प्रणालियों, डिजिटल स्वास्थ्य नवाचारों और सक्रिय सामुदायिक भागीदारी को एकीकृत करने के India के सामूहिक प्रयास का प्रमाण है.
–
एमएस/डीकेपी