राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक भारत 388/7

राजकोट, 15 फरवरी . इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच तक टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 388 रन बना लिए हैं. डेब्यूटेंट ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा 112 रन बनाकर आउट हुए.

भारत ने दूसरे दिन 326/5 के स्कोर से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई थी. भारत के लिए दिन की शुरुआत खराब रही. टीम इंडिया ने दूसरे दिन के पहले सेशन में 2 विकेट गंवाए, लेकिन टीम का स्कोर 400 रन के करीब भी पहुंच गया.

सत्र खत्म होने तक जुरेल 31 और अश्विन 25 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस सत्र में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया. भारत ने 27 ओवर बल्लेबाजी कर 62 रन बनाए.

कप्तान रोहित शर्मा (131) और आलराउंडर रवींद्र जडेजा (112) के शानदार शतकों और सरफराज खान के पदार्पण मैच में 62 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है.

इससे पहले मैच के पहले दिन गुरूवार को स्टंप्स तक भारत ने पांच विकेट पर 326 रन बनाए थे.

एएमजे/